25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधी का शव लावारिस हालात में मिला, नशे से मौत की आशंका

आपराधिक प्रकरण में आरोपित का शव शनिवार सुबह बीलिया क्षेत्र में लावारिस हालात में मिला

2 min read
Google source verification
Dead body found in unclaimed condition in bhilwara

Dead body found in unclaimed condition in bhilwara

भीलवाड़ा।

आपराधिक प्रकरण में आरोपित आदर्श नगर निवासी मूला उर्फ मूलचंद सिंधी (45) का शव शनिवार सुबह बीलिया क्षेत्र में लावारिस हालात में मिला। मृतक के अहमदाबाद निवासी भाई के आने से इनकार करने से अब पुलिस शनिवार को पोस्टमार्टम करवा स्वयं अंतिम संस्कार करवाएगी। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बीलिया में जैन समाज के स्कूल के सामने एक अज्ञात युवक का शव देख कर लोग सन्न रह गए।

मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर एएसआई शौकत अली मौके पर पहुंचे। शव की पहचान बाद में आर्दश नगर निवासी मूला उर्फ मूलचंद सिंधी के रूप में हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कर मोर्चरी में रखवाया। अहमदाबाद में रहने वाले मृतक के भाई को पुलिस ने सूचना दी है, लेकिन फिलहाल उसने भीलवाड़ा आने में असमर्थता जताई है। उसने पुलिस से ही शव का दाह-संस्कार करवाने की बात कही है। एेसे में शव का रविवार को पोस्टमार्टम होगा।


एक दर्जन मामले दर्ज

मूला की मौत अत्यधिक शराब पीने से होने की आशंका है। पुलिस का यह भी कहना है कि मूला ड्रग के नशे का आदि था। मृतक के खिलाफ आपराधिक प्रवृति के कई मामले शहर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है, लेकिन गत पांच वर्ष से उसकी सक्रियता पुलिस ने नहीं देखी।

ठेकेदार की लापरवाही से 132 केवी बिजली लाईन का अर्थ का तार बदलते समय टूटा, बड़ा हादसा टला
आकोला क्षेेत्र के सोपुरा गांव के नजदीक गुलाब माली के खेत पर शनिवार को 132 केवी बिजली लाईन पर अर्थ का तार बदलने का कार्य किया जा रहा था। अचानक तार टूटकर नीचे आ गया। लाइन के नीचे 11हजार वोल्टेज की गेगा का खेड़ा कुड़ी फीड़र की लाइन निकली हुई थी। अर्थ का तार लाइन से चार पांच फीट दूरी पर रह गया। तार 11 केवी लाइन को छू जाता या गिर जाता तो खेत पर काम कर रहे किसान व 132 केवी लाइन के खम्भों पर काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर करन्ट की चपेट आ जाते। इस मामले में ठेकेदार की लापरवाही रही। ठेकेदार ने कुड़ी फीड़र 132केवी लाइन के के नीचे होने के बावजूद बिजली लाईन को बंद करना उचित नहीं समझा।