27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

पति को कुएं में गिरा देख पत्नी चिल्लाई, लोग मदद को आए तब हो चुकी थी देर

बिना मुण्डेर का था कुआं, चारा काटते समय गिरने से हुई मौत

Google source verification

आसींद/बदनोर।


बदनोर क्षेत्र के जाटो का खेड़ा गांव में गुरुवार को बिना मुण्डेर के कुएं में गिरने से प्रौढ़ की मौत हो गई। मृतक चारा काटने के लिए निकट गया था। बदनोर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।

 

READ: तेज हवा के साथ आई बारिश से आड़ी बिछी फसलें, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी  

 

थानाप्रभारी भंवरलाल शर्मा ने बताया कि जाटो का खेड़ा निवासी ईश्वरलाल जाट (45) सुबह चारा काटने गया। बिना मुण्डेर के कुएं के पास चारा काटते समय उसमें गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर खेत पर काम कर रही उसकी पत्नी परमेश्वरी दौड़कर आए। पति को कुएं में गिरा देखकर उसकी चीख निकल गई। चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर आए। लेकिन तब तक वह डूब चुका था।

 

READ: प्रतिमा स्थापना पर बवाल, पुलिस पर पथराव तीन थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल 

 

सूचना बदनोर पुलिस वहां पहुंची। करीब बीस फीट गहरे कुएं में मोटर लगवा कर पानी को तुड़वाया गया। क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।