
मकर संक्रांति पर्व पर इस बार आसमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के चित्र वाली पतंगे आसमान में उड़ेंगी। पतंग व्यवसायियों ने इस बार मैं हूं विकास स्लोगन लिखी पतंगे भी बहुतायत में मंगवाई है।

अक्सर क्रिकेटरों, अभिनेताओं और बच्चों के कार्टून वाली पतंगे देखने को मिलती है। लेकिन इस वर्ष इनके साथ ही चर्चित राजनेताओं के चित्रों वाली पतंगे भी व्यवसायियों ने बड़ी मात्रा में मंगवाई है।

हालांकि संक्रांति पर्व में अभी सात दिन बाकी है लेकिन बच्चों में पतंगों को लेकर अभी से ही क्रेज देखने को मिल रहा है। शहर में छीपा बिल्डिंग के नीचे पतंग व्यवसायी नारायण दास गुरनानी ने बताया कि इस बार नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी वाली पतंगों पर किसमें कितना है दम, बाहुबली, सोनू तने म्हारा पे भरोसो नई के..., बच्चों के लिए मोटू-पतलु, डोरोमोन वाली पतंगे व्यापारियों ने बहुतायत में मंगवाई है।

इनके अलावा समाज को संदेश देने वाले स्लोगन जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ वाली पतंगें भी खूब देखने को मिल रही है। ये पतंगे अहमदाबार, कानपुर, आगरा इत्यादि शहरों से मंगाई जाती है।

प्रशासन ने चायना की डोर पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। देसी मांझा ही दुकानों पर बिकेगा। चायना डोर से हर साल कई पक्षी काल का ग्रास बन जाते हैं वहीं बच्चों की अंगुलियां भी क्षतिग्रस्त होती हैं। यहां तक कि कई बार दुपहिया वाहन पर राह चलते लोग भी इसमें उलझकर जख्मी होते हैं। यह डोर आसानी से नहीं टूटने से कई लोगों की गर्दनों पर घाव तक हो जाते हैं।