21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में 9 से 15 सितम्बर तक होगा धर्मोत्सव, लाखों शिवभक्तों के जुटने की संभावना

शिवभक्ति का महासंगम: पंडित मिश्रा की कथा को लेकर तैयारियां शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
Dharam Utsav will be held in Bhilwara from 9 to 15 September, lakhs of Shiva devotees are expected to gather

Dharam Utsav will be held in Bhilwara from 9 to 15 September, lakhs of Shiva devotees are expected to gather

धर्मनगरी भीलवाड़ा एक ऐतिहासिक और भक्तिमय आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। शहर में पहली बार प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से 9 से 15 सितम्बर तक शिव महापुराण कथा का दिव्य आयोजन मेडिसिटी ग्राउंड आजादनगर में किया जाएगा। कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में महंत बाबूगिरी महाराज के सान्निध्य में शिव महापुराण कथा आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें आयोजन की रूपरेखा, दायित्व वितरण और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।

हर भीलवाड़ावासी की सहभागिता से बनेगा ऐतिहासिक आयोजन

कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए हर समाज और हर वर्ग से सहयोग लिया जाएगा। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की सहमति से कार्यकारिणी का गठन कर संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं। संयोजक गजानंद बजाज ने कहा कि सभी को इस आयोजन को महादेव की भक्ति से परिपूर्ण, भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए समर्पण भाव से काम करना है।

8 सितम्बर को निकलेगी कलश शोभायात्रा

कथा से एक दिन पूर्व 8 सितम्बर को शाम 4 बजे चित्रकूटधाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर रामधाम होते हुए कथास्थल तक पहुंचेगी। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मंजू पोखरना एवं सह प्रभारी अलका जोशी ने बताया कि बड़ी संख्या में मातृशक्ति की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

अनुशासन और व्यवस्था पर विशेष जोर

समिति के कार्यालय प्रभारी रजनीकांत आचार्य ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अनुशासित होकर दायित्व निभाएं। वहीं कोषाध्यक्ष कैलाश डाड ने सहयोग राशि के पारदर्शी संकलन के लिए दिशानिर्देश दिए। समिति का स्थायी कार्यालय भी कथास्थल पर शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। महासचिव कन्हैयालाल स्वर्णकार ने सभी का आभार व्यक्त किया। पं. अशोक व्यास ने बैठक का संचालन किया।