28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिगंबर जैन समाज कल मनाएगा रोट तीज पर्व

जैन धर्म में रोटतीज पर्व का बड़ा महत्व

less than 1 minute read
Google source verification
Digambar Jain society will celebrate Rot Teej festival tomorrow in bhilwara

Digambar Jain society will celebrate Rot Teej festival tomorrow in bhilwara

भीलवाड़ा
दिगंबर जैन समाज की ओर से शुक्रवार को रोटतीज का पर्व मनाया जाएगा। कल्पद्रुम बड़े मंदिर के अशोक सेठी ने बताया कि जैन धर्म में रोटतीज पर्व का बड़ा महत्व है। महिलाएं व्रत रखती है। मंंदिरों में 24 तीर्थंकरों की पूजा की जाती है। सभी जैन परिवारो में शुक्रवार के दिन रोट, खीर, पचकुटे की सब्जी बनाई जाती है। इससे एक-दो दिन पूर्व घर की रसोई सफाई की जाती है। रसाई के हर बर्तन को धोया जाता है। उसके बाद महिलाएं तीज पर पूजा पाठ कर रोटतीज बनाती है। जैन समाज के लोग अपने दोस्तों को भोजन पर बुलाते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते समाज के सदस्य इस पर्व को सादगी से बनाएगा।
..............
जैन मंदिरों में हुई बड़ी प्रक्षाल
भीलवाड़ा. दिगम्बर जैन समाज के दस लक्षण पर्व २३ अगस्त से प्रारम्भ होंगे। इसकी तैयारी को लेकर जैन मंदिरों में बड़ी प्रक्षाल की गई। पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शास्त्रीनगर में बड़ी प्रक्षाल के अवसर पर मेन सेक्टर शास्त्रीनगर चौपाल के सदस्यों ने मार्जन व बड़ी प्रक्षाल की गई। इस दौरान प्रथम अभिषेक व शांति धारा भी की गई। शांतिधारा करने वालों में प्रेमदेवी, सुनील, अनिल, कार्तिक पाटनी, शान्तिदेवी, प्रदीप, दिलीप, प्रवीण चौधरी, सरिता, संजय कासलीवाल, कमला देवी, राजेंद्रकुमार गंगवाल, माणक चंद सोगानी, पदम, विजय चौधरी, सरोज पाटनी, माणक चंद, अशोक बडजात्या, भागचन्द बडजात्या, कमलादेवी जैन, शकुंतला देवी कोठारी शामिल थे।