22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमा हित के लिए दावा किया कम्पनी ने किया अस्वीकार, अब  बीमा कंपनी को देने होंगे 10 लाख रुपए

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
District forum decision in bhilwara

District forum decision in bhilwara

भीलवाड़ा।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच ने पुर रोड स्थित एचडीएफसी स्टेण्डर्ड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को बीमा दावे के 10 लाख रुपए तथा परिवाद व्यय व मानसिक संताप के कुल ६० हजार रुपए देने के आदेश दिए।

READ: निजी चिकित्सकों ने मनाया धिक्कार दिवस, निजी अस्पताल में इलाज के लिए भटके मरीज, सरकारी अस्पताल में रही लम्बी कतार

मंच के अध्यक्ष रमेशचंद मीना व सदस्य मुराद खां कायमखानी तथा विनती तापडि़या ने यह फैसल सुनाया। प्रकरण के अनुसार पनोतिया के पुखराज खाती ने दायर परिवाद में बताया गया कि उसके दादा गोकुल खाती ने 20 मई 2014 से एचडीएफसी स्टेण्डर्ड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी से खुद के नाम का 10 लाख रुपए का बीमा कराया। बीमा बीस वर्ष के लिए था। पुखराज को नोमिनी घोषित किया गया। 1 दिसम्बर 2015 को गोकुल का देहांत हो गया। पुखराज ने बीमा हित के लिए कम्पनी में दावा किया लेकिन कम्पनी ने उपेक्षापूर्ण तरीके से इसे अस्वीकार कर दिया। इस पर पुखराज ने मंच का सहारा लिया।

READ: श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत, फैक्ट्री के बाहर चार घण्टे शव रखकर किया प्रदर्शन

पालड़ी में निर्माण की जांच की मांग
भीलवाड़ा जिलेे के आसीन्द के पालड़ी पंचायत की सरपंच चंद्रशोभा खटीक, पति ईश्वरलाल खटीक, सचिव रणजीत नावरिया के समय निर्माण कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का आरोप है, इनके कार्यकाल में तालाब योजना, मोहल्लों में सीसी रोड, ब्लॉक्स, श्मशान घाट, चारदीवारी निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार किया गया।

शिकायत उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शिकायत की लेकिन जांच तक नहीं कराई गई। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सम्पत जाट का कहना है कि निर्माण में सही मात्रा में सीमेन्ट नहीं लगा कर केवल रेत व मिट्टी काम में ली गई है। कई निर्माण कार्य टूट गए है।