
Tourists visiting picnic on Gowata Dam in bhilwara
मांडलगढ़।
जिले में सबसे पहले भरने वाला गोवटा बांध पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिले सहित आसपास के जिलों के लोगों के लिए रमणीक स्थल बन गया है। गत दिनों में हुई तेज बरसात के साथ ही गोवटा पर चादर चल रही है। इसके साथ ही जंगल की हरियाली एवं खूबसूरत नजारे की सुंदरता लोगों को अपने मोह पाश में बांध कर यहां खींच रही है। रविवार को छुट्टी होने के साथ ही मौसम सुहाना होने से पर्यटकों की ज्यादा भीड़ रही।
हजारों पर्यटक पहुंचे गोवटा
मांडलगढ़ क्षेत्र की खूबसूरत वादियां, बांध, झरने एवं जंगली नालों में बहता पानी यहां तीन माह के लिए लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। शानदार हरियाली के बीच बांध की चलती चादर और बहते पानी एवं झरनों के पास पिकनिक एवं गोठ करने का अपना मजा है। तेज गर्मी के बाद इस बरसात ने लोगों को तन एवं मन से तरोताजा कर दिया है।
आज रविवार का अवकाश होने के साथ ही मौसम सुहाना होने से पर्यटक अपने परिवारों एवं मित्रों के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचे। सुबह सात बजे से ही जिला मुख्यालय के लोग अपने परिवारों के साथ घरों से निकल कर पिकनिक स्थलों पर पहुंचने शुरू हो गए। गोवटा बांध पर लोगों को पग धरने की जगह नहीं मिल रही थी। चारो तरफ गोठ पानी में मस्ती के नजारे थे। जिला मुख्यालय के अलावा रविवार को बाहर से आए हजारों वाहनों के कारण यहां के सभी मार्गों पर जाम के हालात थे।
जिले के अन्य पर्यटक स्थलों पर भी रही भीड़
रविवार को जिले के अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की भीड़ रही। जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल मेजा बांध, हरणी महादेव, हमीरगढ़ स्थित इको पार्क, मेनाल सहित अन्य जगहों पर पर्यटकों का दिनभर जमावड़ा लगा रहा। रविवार का अवकाश होने के साथ ही मौसम सुहाना होने से पर्यटक अपने परिवारों एवं मित्रों के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचे।
Published on:
29 Jul 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
