
District forum decision in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच ने पुर रोड स्थित एचडीएफसी स्टेण्डर्ड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को बीमा दावे के 10 लाख रुपए तथा परिवाद व्यय व मानसिक संताप के कुल ६० हजार रुपए देने के आदेश दिए।
मंच के अध्यक्ष रमेशचंद मीना व सदस्य मुराद खां कायमखानी तथा विनती तापडि़या ने यह फैसल सुनाया। प्रकरण के अनुसार पनोतिया के पुखराज खाती ने दायर परिवाद में बताया गया कि उसके दादा गोकुल खाती ने 20 मई 2014 से एचडीएफसी स्टेण्डर्ड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी से खुद के नाम का 10 लाख रुपए का बीमा कराया। बीमा बीस वर्ष के लिए था। पुखराज को नोमिनी घोषित किया गया। 1 दिसम्बर 2015 को गोकुल का देहांत हो गया। पुखराज ने बीमा हित के लिए कम्पनी में दावा किया लेकिन कम्पनी ने उपेक्षापूर्ण तरीके से इसे अस्वीकार कर दिया। इस पर पुखराज ने मंच का सहारा लिया।
पालड़ी में निर्माण की जांच की मांग
भीलवाड़ा जिलेे के आसीन्द के पालड़ी पंचायत की सरपंच चंद्रशोभा खटीक, पति ईश्वरलाल खटीक, सचिव रणजीत नावरिया के समय निर्माण कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का आरोप है, इनके कार्यकाल में तालाब योजना, मोहल्लों में सीसी रोड, ब्लॉक्स, श्मशान घाट, चारदीवारी निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार किया गया।
शिकायत उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शिकायत की लेकिन जांच तक नहीं कराई गई। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सम्पत जाट का कहना है कि निर्माण में सही मात्रा में सीमेन्ट नहीं लगा कर केवल रेत व मिट्टी काम में ली गई है। कई निर्माण कार्य टूट गए है।
Published on:
29 Jul 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
