28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याज की बिल्टी की आड़ में तस्करी, ट्रक से 15 लाख का डोडा चूरा बरामद

पुलिस को देखकर भागने का कर रहे थे प्रयास, चालक समेत दो गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Doda sawdust recovered from truck in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

प्याज की बिल्टी की आड़ में तस्करी, ट्रक से 15 लाख का डोडा चूरा बरामद

भीलवाड़ा।

पुर थाना पुलिस ने पुर ओवरब्रिज के निकट शनिवार को प्याज की बिल्टी की आड़ में तस्करी कर ले जाते ट्रक से 15 लाख का डोडा चूरा बरामद किया। मौके से चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मादक पदार्थ चित्तौडग़ढ़ जिले से भरा और उसे हरियाणा ले जाना था। एनडपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

READ: डिवाइडर से टकरा कर कार खाई में गिरी, दो की हुई मौत

थानाप्रभारी गजेन्द्रसिंह के अनुसार उपनिरीक्षक इन्द्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस पर्वों को देखते हुए सुबह पुर ओवरब्रिज के निकट विशेष नाकाबंदी कर रहा था। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आए ट्रक का चालक नाकाबंदी को देखकर तेज रफ्तार में वाहन को ले जाने लगा। इससे पुलिसकर्मियों को शंका हुई। पुलिसकर्मियों ने वाहन का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर रोक लिया। इस दरम्यिान दोनों उतर कर मौके से भागने लगे। जाप्ते ने घेराबंदी करके उनको पकड़ लिया। चालक से पूछताद की तो उसने बताया कि वह प्याज भरकर ले जा रहे है।

READ: बंदूक से गोली लगने से पत्नी की मौत के मामले में पति गिरफ्तार

पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें प्याज के ऊपर 26 बोरों में 563 किलो डोडा चूरा भरा मिला। वाहन को थाने लाया गया। चालक ने अपना नाम लुधियाना जिले के जरनैलसिंह व खलासी सोहनसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार जरनैलसिंह डोडा चूरा पीने का आदि है। उसने बताया कि डोडा चूरा हरियाणा के सिरसा ले जाना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रैक्टर ट्रॉली से आधा दर्जन घायल

बीगोद में रावण दहन के दौरान ट्रैक्टर - ट्रॉली की चपेट में आने से आधा दर्जन युवक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार शाम को दशहरा मैदान में रावण दहन के बाद ट्रैक्टर - ट्रॉली से पुतले की परिक्रमा कर रहे युवकों की ट्रैक्टर - ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली का आधा हिस्सा जमीन को छू गया, जिसकी चपेट में आने से आयुष सेन, अनुज पाठक, गौरव सोडाणी, मुकेश तेली, निर्मल तेली, दीपक बापना, प्रतीक ओझा घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया।