
Doda sawdust recovered In bhilwara
लाडपुरा।
पुलिस ने भीलवाड़ा—कोटा राजमार्ग पर एक बाइक सवार युवक से 9 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को भीलवाड़ा मार्ग पर धाकड़ खेडी तिराहे पर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह, लाडपुरा चौकी प्रभारी मदन लाल सुथार, मय जाप्ते के नाकाबंदी कर रहे थे।
इस दौरान लाडपुरा की ओर से एक बाइक सवार युवक को शंका के आधार पर रुकवाया। जिसके पीछे रखे एक कट्टे की तलाशी ली तो उसने डोडा चूरा मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अचलाजी का खेड़ा थाना काछोला निवासी शंभू पुत्र नंदा गुर्जर बताया। जिसका वजन करने पर 9 किलो 600ग्राम निकला । पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच काछोला थाना प्रभारी कर रहे हैं।
यात्री को आठ किलो डोडा चूरा समेत पकड़ा
भीलवाड़ा रोडवेज स्टैंड पर शुक्र वार देर रात पुलिस ने एक यात्री को आठ किलो डोडा चूरा के साथ पकड़ा। सुभाषनगर पुलिस रात को स्टैंड पर गश्त कर रही थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध लगा। टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की व बैग की तलाशी ली। बैग से आठ किलो वजनी डोडा चूरा बरामद हुए। पुलिस उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाने ले आई।
यहां पूछताछ में आरोपित ने नीमच का चैनपुरिया निवासी गोपाल पुत्र चंद्राराम गुर्जर होना बताया। आरोपित ने प्रारंभिक पूछताछ में कबूल किया कि बरामदशुदा डोडा चूरा नीमच से बिजयनगर की तरफ ले जा रहा था। उसे ये डोडा चूरा एक होटल पर सप्लाई करना था। गौरतलब है कि सुभाषनगर पुलिस ने गत सप्ताह बस स्टैंड से दो युवकों को 240 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था।
Published on:
26 May 2018 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
