27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहाते समय तिलस्वां कुंड में डूबने से बुजुर्ग व बालक की मौत, नहीं हो पायी शिनाख्त

तिलस्वा महादेव कुंड में रविवार तड़के स्नान करने के दौरान डूबने से एक बालक सहित बुजुर्ग की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Elderly and child death drowning in bhilwara

Elderly and child death drowning in bhilwara

तिलस्वां।
जिले के तिलस्वा महादेव कुंड में रविवार तड़के स्नान करने के दौरान डूबने से एक बालक सहित बुजुर्ग की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कुछ ही देर में 12 साल के बच्चे को तो निकाल दिया लेकिन बुजुर्ग का शव नहीं मिला। तिलस्वा कुंड में तलाश के लिए बीगोद से गोताखोर बुलाए। जिन्होंने काफी प्रयास के बाद शव को निकाल लिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग के शव को भी कुंड से बाहर निकाल लिया।

READ: सवा लाख श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया महाप्रसाद, 50 ट्रैक्टर ट्रॉलियों से एक हजार लोग करेंगे वितरण

पुलिस के अनुसार सुबह तिलस्वा महादेव के दर्शन करने आए जहां नहाते समय तैरना नहीं जाने के कारण बुजुर्ग को डूबते देख बालक ने भी कुंड में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कुछ ही देर में 12 साल के बच्चे को तो निकाल दिया लेकिन बुजुर्ग का शव नहीं मिला। तिलस्वा कुंड में तलाश के लिए बीगोद से गोताखोर बुलाए। जिन्होंने काफी प्रयास के बाद शव को निकाल लिया।

READ: रोज़ेदारों को देना होगा सब्र का इम्तिहान, पवित्र रमज़ान माह 17 से होगा शुरू

पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद ही साफ हो पाएगा की मृतक कहां के और और कौन है। बताया जा रहा है कि यह लोग संभवता जोगणिया माता के दर्शन कर देर रात यहां पहुंचे थे। उनके पास से जोगणिया माता का प्रसाद और कुछ कपड़े मिले लेकिन पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला। फिलहाल मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बिजौलिया चिकित्साल ले जाया गया। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है।

अज्ञात कारणों से लगी आग से दो वैन खाक
अजमेर रोड स्थित एक औटोमोबाईल्स कंपनी के पिछवाड़े आग लगने से वहां रख दो वैन अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार अर्णव मोटर्स के पिछवाड़े रखी हुई दो कारों में आग लग जाने से वो जल कर राख हो गई । दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।