29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को अगले माह हरी झंडी, अजमेर-उदयपुर रेल मार्ग तैयार

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
emu train

Electric train in new year in bhilwara

भीलवाड़ा।

वस्त्रनगरी को नए साल में इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात मिलेगी। अजमेर-उदयपुर रेल खंड का विद्युतीकरण पूर्ण होने के बाद केन्द्रीय संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) 20 जनवरी को डेट से उदयपुर तथा बेडच से चंदेरिया मार्ग का अंतिम निरीक्षण कर हरी झंडी देंगे। इसके बाद अजमेर-उदयपुर रेल मार्ग इलेक्ट्रिक इंजन से पहली यात्री गाड़ी के संचालन को तैयार हो जाएगा।

केन्द्र ने अजमेर-उदयपुर रेल मार्ग के विद्युतीकृरण का एेलान वर्ष 2015 में किया। रेललाइन के सर्वे एवं बजट के बाद रेल मंत्रालय ने जनवरी 2016 में काम शुरू किया। मार्च 2018 तक अजमेर-चित्तौड़ खंड का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा। ये कार्य पूर्ण हो गया और सीआरएस ने इसी 26 मार्च को डेट से अजमेर रेल मार्ग का निरीक्षण कर नए विद्यृतीकृत ट्रेक पर पहली ट्रेन के संचालन की हरी झंडी दी। सीआरएस की हरी झंडी के बावजूद इस मार्ग पर ट्रेन का संचालन चित्तौडग़ढ़-उदयपुर मार्ग के पूर्ण रूप से विद्युतीकृत लाइन में तब्दील नहीं होने से नहीं हो सका। एेसे में अजमेर-चित्तौड़़ के मध्य नवम्बर 2018 से इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू की योजना धरी रह गई है। रेल मंत्रालय ने प्रायोगिक तौर पर मेमू रेल को भीलवाड़ा से मंदसौर के बीच चलाने की तैयारी थी।

दोनों खंड का अंतिम निरीक्षण

जानकारी के अनुसार रेलवे ने घोसुण्डा से अजमेर, चंदेरिया से चित्तौडग़ढ़ तथा डेट से उदयपुर मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया। ये दोनों खंड अजमेर मंडल के साथ ही रतलाम मंडल के दायरे में आता है। यहां ब्रॉडगेज लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद मंत्रालय ने केन्द्रीय संरक्षा आयुक्त के अंतिम निरीक्षण कार्यक्रम को भी हरी झंडी देदी है। आयुक्त विद्युतिकृत मार्ग को इलेक्ट्रिक ट्रेन के यातायात के लिए खोलने की अनुमति देने के लिए अब २० जनवरी को जायजा लेंगे।

सरेरी में कंट्रोल रूम
खंड पर विद्युत पावर सप्लाई के लिए रेलवे ने छह टै्रक्शन सब स्टेशन बनाए हैं। भीलवाड़ा में सरेरी में कंट्रोल रूम बना है। यहां स्टेशन पर 21.6 मेगावाट के दो ट्रांसफार्मर लगाए हैं। नसीराबाद, हमीरगढ़,घोसुंडा, मावली व उदयपुर के उमरा में टै्रक्शन सब स्टेशन हैं। अजमेर-उदयपुर मार्ग 290 किलोमीटर का है। प्रत्येक सब स्टेशन की क्षमता 25 किलोवाट है। यहां शहर में रेलवे स्टेशन के निकट स्थित समपार रेलवे फाटक पर वाहनों की आवाजाही देखते हुए यहां हाइट गेट बनाए है।