
Employee's suspected death in bhilwara
भीलवाड़ा।
वाणिज्यिक कर विभाग में रात्रि ड्यूटी पर तैनात पिता को शुनिवार सुबह जगाने के लिए बेटा घर से मोबाइल पर घंटिया घनघनाता रहा, लेकिन पिता न जाने कब मौत की आगोश में समा गए थे, ये किसी को पता ही नहीं चला। ये वाकया सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित वाणिज्यिक कर विभाग में घटित हुआ।
पुलिस के अनुसार रमेश चन्द्र व्यास नगर निवासी शिवप्रकाश सेन (55) शुक्रवार को रात्रि ड्यूटी करने वाणिज्यिक कर विभाग में गए। शनिवार तड़के घर नहीं लौटने पर पुत्र राकेश ने मोबाइल पर काल किए। कॉल नहीं उठाने पर उसे चिंता हुई। उसने विभाग में ही मौजूद अन्य कर्मचारी कालू मीणा को इस बारे में बताया। कालू ने शिव प्रकाश को उठाने की कोशिश की लेकिन वो अचेत मिले।
इसी बीच राकेश परिजनों के साथ कार्यालय आ गया। यहां से शिवप्रकाश को महात्मा गांधी चिकित्सालय में ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मृत्युकारण संदिग्ध मानते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। दूसरी तरफ चिकित्सकों का कहना है कि शिवप्रकाश की मृत्यु संभवत: ह्दयघात से हुई।
बजरी के दो टैक्टर जब्त
हमीरगढ. पुलिस ने शनिवार सुबह बनास नदी से बजरी ला रहे दो टैक्टरों को जब्त कर खनिज विभाग अधिकारियों को कार्रवाई को सूचित किया। थानाप्रभारी भरत रावत ने बताया, शनिवार सुबह बनास नदी से दो टैक्टरों में बजरी भर कर लाने की सूचना मिली। पुलिस ने दोनों ही ट्रैक्टरों को कान्याखेड़ी चौराहे के समीप पकड़ लिया। सूचना खनिज विभाग के अधिकारियों को दी गयी। सूचना पर खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर आए तथा विभागीय कार्रवाई की। दोनों ही टैक्टरों को जब्त कर हमीरगढ़ थाना परिसर में खड़ा करवाया गया।
Published on:
26 May 2018 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
