27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में स्ट्रांग रूम से निकली ईवीएम, आठ बजे शुरू होगी मतगणना

भीलवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर सुबह आठ बजे से राजकीय पॉलिटेिक्नक कॉलेज में मतगणना होगी शुरू। स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकल कर मतगणना कक्षों मेंं पहुंचना शुरू। सबसे पहले डाक मतों की होगी गणना। सभी दस प्रत्याशियों व समर्थकों के दिलों की बढ़ी धड़कनें।

2 min read
Google source verification
lok sabha election result

lok sabha election result

भीलवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर सुबह आठ बजे से राजकीय पॉलिटेिक्नक कॉलेज में मतगणना होगी शुरू। स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकल कर मतगणना कक्षों मेंं पहुंचना शुरू। सबसे पहले डाक मतों की होगी गणना। सभी दस प्रत्याशियों व समर्थकों के दिलों की बढ़ी धड़कनें। दोपहर दो बजे से पहले साफ हो जाएगी तस्वीर। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र मे कुल 08 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। कुल 21,49,357 मतदाता में से 13,05,097 ने डाले वोट थे। 60.37 मतदान प्रतिशत रहा था मतदान, 2221 थे मतदान केंद्र। 

भीलवाड़ा लोकसभा सीट की मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों व प्रत्याशियों के बूथ एजेंटों के मतगणना स्थल राजकीय पॉलिक्टेक्निक कॉलेज में पहुंचने का सिलसिला हुआ तेज। मतगणना केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार बनाए गए सभी गेटों पर लम्बी कतारें।

भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता ने लोकसभा के लिए किसे अपना नुमाइंदा चुना, इसका फैसला मंगलवार को होगा, जब तिलकनगर िस्थत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईवीएम खुलेगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर दो बजे तक क्षेत्र को नया सांसद मिल जाएगा। यह देखना होगा कि भाजपा लगातार तीसरी बार जनता का विश्वास हासिल कर विजयी हैटि्रक लगा पाती है या कांग्रेस की 10 साल बाद वापसी होगी। 

इनमें से चुना जाएगा सांसद

भाजपा से दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस के सीपी जोशी के अलावा रामेश्वर बैरवा, पवनकुमार शर्मा, जयकिशन, विजयकुमार सोनी, मोतीलाल सिंघानिया, अनुराग आड़ोत, नारायणलाल जाट व राजेश पाटनी।

19 से 23 राउंड में काउंटिंग

भीलवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर आसींद में सर्वाधिक 23 राउंड काउंटिंग के होंगे जबकि हिण्डोली व मांडल में 21-21, शाहपुरा, मांडलगढ़ व सहाड़ा में 20-20, भीलवाड़ा व जहाजपुर में 19-19 राउंड में मतगणना होगी।

यह रहेगा इंतजाम

सात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कक्ष में 15-15 टेबल जबकि हिण्डोली की गणना दो कक्षों में होगी। हिण्डोली में 16 टेबल होगी। चार क्षेत्र की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर जबकि शेष की प्रथम मंजिल पर होगी।

8011 डाक मतपत्र

क्षेत्र में कुल 13,05,097 वोट डाले गए। ईवीएम के 12, 96,228 तथा डाक से 8011 तथा 858 सर्विस वोट पड़े। ईवीएम के 12,96,228 वोट में से आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1,80,557 वोट हैं। मांडल के 1,69,636, सहाड़ा के 1,42, 111, भीलवाड़ा के 1,82, 861, शाहपुरा के 1,56, 971, जहाजपुर के 1,49,755 तथा माण्डलगढ़ के 1, 52, 596 व हिण्डोली के 1,61,741 वोट हैं।