22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: जब्त शराब को ढाबे पर बेच आया हैड कांस्टेबल

भीलवाड़ा पुलिस जब्त शराब बाजार में बेचकर फिर सुर्खियों में आई है। आबकारी विभाग ने चित्तौड़गढ़ रोड स्थित एक ढाबे पर सोमवार देर रात दबिश दी तो अवैध शराब बरामद हुई।

2 min read
Google source verification
photo_6219814867922170854_x.jpg

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा पुलिस जब्त शराब बाजार में बेचकर फिर सुर्खियों में आई है। आबकारी विभाग ने चित्तौड़गढ़ रोड स्थित एक ढाबे पर सोमवार देर रात दबिश दी तो अवैध शराब बरामद हुई। मौके से ढाबा मालिक और कर्मचारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में ढाबा मालिक ने बताया कि पंजाब निर्मित शराब पुर थाने के हैड कांस्टेबल से खरीदी है। असल में यह शराब एक माह पहले पुर पुलिस ने कंटेनर से जब्त की थी। आबकारी विभाग ने पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू को मामले से अवगत कराया। थाने पर जब्त शराब का ढाबे से पकड़ी शराब के बैच नम्बर से मिलान होगा।

जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी को सूचना मिली कि चित्तौड़ राजमार्ग पर काणोली चौराहे के निकट 64 जोगणिया 52 भैरू नामक ढाबे पर पंजाब निर्मित शराब परोसी जा रही है। निरीक्षक मुकेश वैष्णव के नेतृत्व में टीम ने ढाबे पर दबिश दी, जहां से पांच पेटी बीयर व तीन पेटी अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए। ढाबा मालिक अरिहंत विहार निवासी राहुल मालावत व रेडवास (कोटड़ी) निवासी कर्मचारी दुर्गालाल मीणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मालावत ने बताया कि शराब पुर थाने के हैड कांस्टेबल हनुमान जाखड़ ने बेची थी। यह शराब पुर पुलिस ने एक माह पूर्व कंटेनर से जब्त की थी।

यह भी पढ़ें : आज से शुरू होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए आया अलर्ट

सस्ती होने के कारण खरीदी
ढाबा मालिक ने बताया कि हैड कांस्टेबल जाखड़ ने बीयर की पेटी एक हजार तथा अंग्रेजी शराब की पेटी ढाई हजार में बेची। सस्ती होने के कारण शराब खरीदी। पुलिसकर्मी शराब कार से छोड़कर गया। आबकारी विभाग पुर थाने में जब्त शराब से बैच नम्बर का मिलान कर रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक और अजमेर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक को मामले से अवगत कराया गया।

फर्नीचर की आड़ में ले जा रहे थे शराब
28 जून को पुर पुलिस ने बाइपास पर कंटेनर पकड़ा था। इससे 130 पेटी बीयर व पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की थी। शराब गाड़ी में फर्नीचर की बिल्टी की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही थी। मौके से चालक-खलासी को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : नाना के घर आया मासूम पानी से भरी बाल्टी में डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल