
Exercise PLD Bank and CCB same building in bhilwara
भीलवाड़ा
सरकार ने प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक (पीएलडी) व केन्द्रीय सहकारी बैंक (सीसीबी) बैंक शाखाओं को एक ही भवन में स्थापित करने की कवायद एक बार फिर से शुरू कर दी है। सरकार की यह योजना लम्बे समय से चल रही है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है।
जबकि दोनों बैंकों का काम एक जैसा ही है। दोनों ही बैंक लघु एवं सीमान्त किसानों को फसली ऋण देते है। संयुक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) गुंजन चौबे ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सहकारी समितियों) को एक आदेश जारी किया है।
चौबे ने बताया कि सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में 3 अप्रेल को आयोजित बैठक में यह निर्णय किया था कि प्रदेश के सभी पीएलडी बैंक व सीसीबी को एक ही भवन में स्थापित किया जाए। इसमें से किसी भी शाखा का भवन स्वनिर्मित है तो उसमें अन्य बैंक की शाखा को व्यवस्था कर स्थापित किया जाए।
इसके अलावा किसी स्थान पर दोनों ही प्रकार की शाखाओं का भवन स्वयं का है तो बेहतर लोकेशन व अच्छी स्थिति वाली शाखा में स्थानान्तरण किया जा सकता है।
चौबे ने यह भी बताया कि यदि किसी स्थान पर दोनों प्रकार की शाखाएं किराए के भवन में है तो स्वयं के भवन वाली क्रय विक्रय सहकारी समितियों में दोनों बैंक स्थानांतरित कर दिए जाए। यह निर्णय प्रदेश के कई बैंकों की दयनीय स्थिति को देखते हुए किया गया है।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति
शहर में सीसीबी का स्वयं का
भवन सूचना केन्द्र चौराहे पर है। जबकि पीएलडी आरके कॉलोनी में स्वयं के भवन में चल रहा है। दोनों बैंकों के पास कर्मचारियों की कमी है। दोनों बैंक एक ही तरह का ऋण किसानों को देती है। गंगापुर में भी पीएलडी का स्वयं का भवन है। एक अधिकारी ने बताया कि पीएलडी का भवन बहुत बड़ा है। सीसीबी वहां पर जाता है तो सूचना केन्द्र वाले भवन को किसी अन्य बैंक को किराए पर दिया जा सकता है। इससे सीसीबी को फायदा होगा।
Published on:
02 Jun 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
