24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द‍िन में डॉक्‍टर रात को लुटेरे, हाईवे पर ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह का राजफाश

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Exposed truck robbed gang highways in bhilwara

Exposed truck robbed gang highways in bhilwara

भीलवाड़ा/रायला।

जिले की रायला पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। हाइवे पर ट्रक और टे्रलर रोककर चालकों को बंधक बना लूटपाट करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया। गिरोह के दो जनों को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी माण्डल क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी छह दिन पहले ही रायला क्षेत्र में चालक के हाथ-पैर बांधकर जंगल में पटककर 75 लाख के कपड़ों से भरा ट्रक लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने ट्रक अजमेर में बरामद कर लिया। दोनों आरोपी लोगों को दिखाने के लिए खुद को हकीम बताते थे, जो बवासीर का इलाज करते थे। असल में रात में हाइवे पर लूटपाट करते थे।


पुलिस अधीक्षक डॉ. रामेश्वरसिंह के अनुसार आरजिया निवासी आबिद मंसूरी व लुहारिया (माण्डल) निवासी फारूख पठान को गिरफ्तार किया गया। इनके दो साथी फरार हैं, जो चित्तौडग़ढ़ के रावतभाटा और दूसरा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। मालूम हो, 31 जुलाई को भीलवाड़ा से सुप्रीम फ्रेइटवे केरियर्स ट्रासपोर्ट कम्पनी से अलवर निवासी चालक माकू तौफीक मेव 18 टन कपड़ों की गांठे ट्रक में लादकर रात में दिल्ली रवाना हुआ। ईरास चौराहे के निकट पीछे से कार में आए चारों आरोपितों ने आगे वाहन लगाकर ट्रक रुकवा लिया। ट्रक रुकते ही पीछे कार में आए लुटेरों में से दो जनें ट्रक में चढ़ गए और चालक को बंधक बना लिया। एक व्यक्ति ट्रक लेकर रवाना हुआ। करीब दस किलोमीटर जाकर गांगलास के निकट जंगल में चालक के हाथ-पैर बांधकर जंगल में पटक कर ट्रक लेकर भाग गए।

अजमेर में मिला ट्रक, माल बरामदगी के प्रयास
एसपी सिंह ने बताया कि अजमेर के आदर्शनगर में यह ट्रक लावारिस मिला। ट्रक खाली था। आरोपियों से कपड़ा बरामदगी का प्रयास कर रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से इसी तरह की और लूट की वारदात खुलने की संभावना है। पकड़े गए आरोपी माण्डलगढ़ में नीम-हकीम का काम करते थे।

गिरोह का मुख्य सरगना ट्रांसपोर्ट कम्पनी से जुड़ा व्यक्ति हो सकता है। उसे पता था कि तौफिक कब माल लेकर रवाना होगा और कहां डिलीवरी देनी है। रास्ते में तौफिक खाना खाने कहां रूकेगा। आरोपियों ने बताया कि वह भीलवाड़ा से ही ट्रक के पीछे हो गए थे। ईरास चौराहे पर वाहन धीरे होते ही ट्रक में चढ़ गए।