27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान से 10 लाख की नकली शराब बरामद, एक दिन पहले ही खाली हुई थी खेप

- आबकारी निरोधक दस्ते ने बरसानी गांव में कार्रवाई को दिया अंजाम - 21 हजार पव्वे नकली शराब के बरामद, मौके से बेटा हुआ फरार - नकली हॉलमार्क और पव्वे जब्त किए, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
मकान से 10 लाख की नकली शराब बरामद, एक दिन पहले ही खाली हुई थी खेप

मकान से 10 लाख की नकली शराब बरामद, एक दिन पहले ही खाली हुई थी खेप

आबकारी निरोधक दस्ते ने रविवार को जिले के बरसनी गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां एक मकान पर दबिश देकर दस लाख रुपए की नकली शराब बरामद की। नकली होलमॉर्क लगाकर शराब बेची जाती थी। मौके बड़ी मात्रा में हॉलमार्क और खाली पव्वे बरामद किए है। आबकारी ने टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि उसका बेटा फरार हो गया। जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी को मुखबिर से सूचना मिली कि बरसनी निवासी गजानंद मेवाड़ा अवैध शराब का व्यवसाय करता और बड़ी मात्रा में शराब हो सकती है।

इस पर जोशी के नेतृत्व में आसींद आबकारी निरोधक दस्ते के प्रहराधिकारी नाथूसिंह ने मकान में दबिश दी। मौके से 420 कर्टन नकली देशी शराब, 78 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की। कर्टन में 20160 शराब से भरे देशी शराब के पव्वे मिले। इसके अलावा 25 हजार नक़ली हॉलमार्क तथा 1300 खाली पव्वे बरामद हुए। मकान से गजानंद मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका पुत्र मोहित फरार हो गया। आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर शराब और होलमार्क को जब्त कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि एक दिन पहले ही यह शराब मकान में खाली हुई थी। आबकारी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नकली शराब कहा बनती और इसे कौन सप्लाई करता है। इसे लेकर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आबकारी ने टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि उसका बेटा फरार हो गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं बेटे की तलाश में सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।