
farmers handle the starting fields in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले में अगले चौबीस घण्टे में भारी बारिश की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। बुधवार को शहर सहित जिलेभर में बारिश का दौर चला। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश। मौसम सुहाना होने के साथ ही काश्तकारों ने भी खेतों की सार संभाल शुरु कर दी है।
मांडल में दिनभर रिमझिम
माण्डल. कस्बे सहित आसपास के गांवों में बुधवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चला। सूर्यदेव दिनभर बादलों की ओट में छुपे रहे। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश के बाद काश्तकारों ने खेतों की सार संभाल शुरू कर दी है। खाद-बीज व तिरपालों की दुकानों पर खासी भीड़ रही।
भीलवाड़ा में मानसून ने दस्तक देते ही शहर की सड़कों को तरबरत कर दिया। इसके लिए दोपहर तक बारिश की रिमझिम झड़़ी लगी रही। लोगो ने अपने रोजमर्रा का काम इन्हीं बारिश की बूंदो के बीच किया। निचले इलाकों में नालियों में गदंगी भरी होने से नालियों का पानी सड़क पर बह निकला जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मांडल एसडीएम का तबादला रद्द कराने पहुंचे लोग
भीलवाड़ा. मांडल एसडीएम छोटूलाल शर्मा का बाड़मेर के चौहटन तबादला करने के बाद अब क्षेत्र के लोग इसे निरस्त कराने की मांग पर उतर आए।बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने भाजपा नेताओं व कलक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें एसडीएम शर्मा का तबादला निरस्त कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि एसडीएम शर्मा न्याय आपके द्वार शिविरों सहित बाकी जगह आमजन को राहत देने में प्राथमिकता देते हैं। उन्हें श्रेष्ठ कार्य पर सम्मानित भी किया जा चुका है। मांडल में विकास अधिकारी गिरिराज मीणा को अपने कर्तव्य बताने पर यह विवाद हुआ है। अब भी शिविरों में बीडीओ उपस्थित नहीं रहते हैं। एेसे में एसडीएम शर्मा का तबादला निरस्त किया जाए।
Published on:
28 Jun 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
