9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कचरे के ढ़ेर पर शहर, ऑटो टीपर चालकों ने किया काम का बहिष्कार, शहर में जगह—जगह लगे गंदगी के अंबार

ऑटो टीपर चालकों ने दुसरे दिन गुरूवार को भी कार्य का बहिष्कार कर भुगतान की मांग की

2 min read
Google source verification
strike on auto tipar driver in bhilwara

strike on auto tipar driver in bhilwara

भीलवाड़ा।
भारतीय नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले शहर से कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो टीपर चालकों ने दुसरे दिन गुरूवार को भी कार्य का बहिष्कार कर भुगतान की मांग की। जिलाध्यक्ष बबलु गौरण ने बताया कि भुगतान की मांग को लेकर पूर्व में भी भामसं के बैनर तले कलक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला।

READ: दूध संकलन केंद्र के अभाव में ग्रामीण स्कूल 35 की जगह खरीद सकेंगे 40 रुपए का पैक्ड दूध

दो माह से भुगतान के लिए चालक परेशान हैं। इस दौरान सारे ऑटो टीपर नगर परिषद परिसर में खड़े रहे। ऑटो टीपर टीपर चालकों के कार्य बहिष्कार शहर में जगह जगह कचरे के ढेर लग गए।अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले शहर से कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो टीपर चालक हड़ताल पर चले गए।

READ: मानसून की धमाकेदार एंट्री के साथ भीलवाड़ा में मूसलाधार, बांधों में पानी की भारी आवक, यहां भारी बारिश की चेतावनी

जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई। शहर के विभिन्न मोहल्लों में जगह जगह कचरे के ढेर लग गए। इस दौरान सारे ऑटो टीपर नगर परिषद परिसर में खड़े रहे। वहीं इन आॅटो टीपर से कचरा संग्रहण करने वाले डंपर भी नगर परिषद में खड़े रहे।

घरो में कचरे के डिब्बे भरे
आॅटो टीपर चालकों की हड़ताल से घरों में डिब्बों में दो दिन से कचरा भरा पड़ा है। लोग कचरे को सड़कों पर इधर उधर डाल रहे हैं। नगर परिषद प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे है। लोग परेशान हो रहे हैं।

देर रात बजरी दोहन करते चार डम्पर पकड़े
हमीरगढ. थाना क्षेत्र में बनास नदी से मंगलवार देर रात को बजरी दोहन करते हमीरगढ एसडीएम रामावतार बरनाला ने चार डम्पर जब्त किए। तथा मौके पर कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाया। उपखंड अधिकारी ने बताया की कलक्टर शुुचि त्यागी के निर्देश पर मंगलवार रात को हमीरगढ उपखंड क्षेत्र में बनास नदी में दबिश दी गई। इस दौरान मंगरोप की तरफ से बजरी माफिया चार डम्परों में बजरी भरकर ला रहे थे। चारों डम्परों को जब्त कर कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।