26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामी कंपनियां भीलवाड़ा में बनवा रही फैशन और डिजाइनर कपड़ा, डेढ़ से दो करोड़ मीटर प्रति माह बन रहा कपड़ा

भीलवाड़ा के कदम फैशन एवं डिजाइनदार कपड़े की ओर बढ़ रहे हैं यहां जॉब पर हाई वेल्यू एडेड कपड़ा बन रहा है

2 min read
Google source verification
Fashion and designer clothes in bhilwara

Fashion and designer clothes in bhilwara

भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा के कदम फैशन एवं डिजाइनदार कपड़े की ओर बढ़ रहे हैं। यहां जॉब पर हाई वेल्यू एडेड कपड़ा बन रहा है। कुछ समय से मुम्बई सहित देश की कई नामी कम्पनियों ने भीलवाड़ा का रुख किया है क्योंकि यहां का कपड़ा उच्च गुणवत्ता का है। कहने को तो सूटिंग का डिजाइर कपड़ा 250 से 300 रुपए मीटर तक बन रहा है लेकिन यही कपड़ा कम्पनी अपने नाम से एक से डेढ़ हजार रुपए मीटर तक उपभोक्ताओं तक पहुंचा रही है।

READ: ज्ञापन देने गए संविदाकार्मिकों को सीईओ की नसीहत-शर्म करो...थोड़ा काम भी किया करो


ब्लैक बेरी, आदित्य बिडला, आईटीसी, रीड एण्ड टेलर, मुफ्तलाल, ग्रासिम, सियाराम सहित अन्य बड़ी कम्पनियों का फैशन डिजाइनर कपड़ा एयरडेट व सल्जर लूम पर जॉब पर बनाया जा रहा है। इस कार्य में पहले चार बड़े उद्यमी लगे थे, लेकिन अब दो दर्जन से अधिक उद्यमी यह काम कर रहे हैं।

READ: तीन दिन से लापता वृद्ध का शव तालाब के पास मिला, फैली सनसनी

वस्त्रनगरी में अत्याधुनिक एयरजेट, रेपियर व सल्जर लूम है, जो देश के 85 प्रतिशत लूम आधुनिकीकरण किए है। मुम्बर्ई व अहमदाबाद से सस्ता कपड़ा बनता है। वहां जॉब दर सस्ती है। समय पर काम होता है। भीलवाड़ा में सभी सुविधा आसानी से मिल जाती है। रेडिमेड गारमेन्ट का कपड़ा भी बन रहा है। डेनिम उत्पादन के बाद फैशन एवं डिजाइनर कपड़ा बन रहा है।

फैन्सी कपड़े में जोखिम
फैन्सी कपड़े का उत्पादन जोखिम भरा है। इसलिए चुनिंदा उद्यमी ही बना रहे हैं। बड़ी कम्पनियों को क्वालिटी व वैरायटी कपड़ा चाहिए। कुछ उद्यमी रेडिमेड के साथ स्टोर लाइन का कपड़ा भी बना रहे हैं। उद्यमियों की अच्छी सोच के कारण ही फैशन एवं डिजाइनर कपड़े की ओर कदम तेजी से बढ़ रहा है। विदेशों के बाद भीलवाड़ा में ही अत्याधुनिक मशीनें हंै।
शान्तिलाल पानगडिय़ा, एमडी शुभम फैब


क्वालिटी कपड़े के चलते बढ़े कदम
रेडिमेड गारमेन्टस के साथ अब फै न्सी व डिजाइनदार कपडे की मांग बढ़ रही है। हालांकि ऐसा कपड़ा दो दर्जन व्यापारी ही बना रहे हैं। क्वालिटी का कपड़ा बनने से बड़ी कम्पनियां भीलवाड़ा आ रही है।
अतुल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भीलवाड़ा टेक्सटाइल टे्रड फेडरेशन