
body of the old man found near pond in bhilwara
गंगापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सहाड़ा ग्राम स्थित पनघटिया तालाब के पास शुक्रवार को एक वृद्ध का मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोष्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक तीन दिन पूर्व अपने गांव से निकला था,जो वापस नहीं पहुंचा था।
पुलिस के अनुसार सहाड़ा के पनघटिया तालाब स्थित बड़ के पेड़ के नीचे एक वृद्ध की शव पड़ा मिला। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड पर भगवान पुत्र रामनाथ उम्र 60 वर्ष निवासी जुणदा खेड़ी लिखा था। पुलिस ने मृतक के भाई शंकरनाथ कालबेलिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोष्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन दिन पूर्व अपने गांव से निकला था,जो वापस नहीं पहुंचा था।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें
भीलवाड़ा. अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के प्रभारी एल आर गुगरवाल ने कहा कि गांवों के रास्ते अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए। न्याय आपके द्वार शिविरों से पूर्व स्थानीय प्रशासन सरकारी रास्तों का सर्वे कर लें। जहां अतिक्रमण है, उन्हें चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें तथा ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। अतिरिक्त कलक्टर शुक्रवार को शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरनियारासा में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पटवारी तथा भू अभिलेख निरीक्षक शिविर से तीन दिन पहले ग्राम पंचायत में जाकर संयुक्त खातेदारी के मामलों का सर्वे कर खाता विभाजन के लिये लोगों को तैयार करें, तथा उनकी समझाईश कर शिविर में आने के लिये प्रेरित करें।
Published on:
11 May 2018 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
