3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां बैंक में लगी आग, धमाका सुन कर्मचारियों में अफरा-तफरी

ब्रांच में उपस्थित स्वच्छ्ता सहायक सज्जन फोगाट की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया और किसी बड़ी दुर्घटना से शाखा को बचाया।

2 min read
Google source verification
bank

भीलवाड़ा/ गुलाबपुरा। बैंक ऑफ बड़ौदा की गुलाबपुरा शाखा में शुक्रवार को अचानक से अफरा-तफरी मच गई। यहां धमाके के साथ एयर कंडीशनर फटने से कर्मचारियों के बीच हडक़ंप
मच गया। वहां मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जोरदार धमाके के साथ फटा एसी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शार्ट सर्किट होने से धमाके की आवाज के साथ एसी फट गया। बाद में तारों में आग लग गई। बैंक में धमाके की आवाज सुनकर बाहर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे बैंककर्मियों ने बैंक में लगे फायर सिस्टम से आग बुझाई। कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

संयुक्त प्रबन्धक ललित मीना ने बताया कि आग लगभग सुबह 9.15 बजे लगी। जिसका कारण शार्ट सर्किट था। ब्रांच में उपस्थित स्वच्छ्ता सहायक सज्जन फोगाट की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया और किसी बड़ी दुर्घटना से शाखा को बचाया।

इधर ... नकली नोट मामले में जयपुर पुलिस ने यूपी में दी दबिश
जयपुर में इसी हफ्ते पकड़े गए दो-दो हजार रुपए के नकली नोटों के साथ दबोचे गए तीन बदमाशों से पूछताछ के बाद जयपुर पुलिस ने यूपी में गिरोह के सरगना के यहां दबिश दी। लेकिन पुलिस के आने से कुछ समय पहले ही सरगना वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने यूपी में डेरा डाल रखा है। दरअसल माणक चौक पुलिस ने नकली नोट चलाने के आरोप में यूपी निवासी शकील, सोनू और बाडमेर निवासी महेन्द्र को दबोचा था। शकील और सोनू ने बताया कि उन्होनें ये नकली नोट फरीदपुर निवासी एक व्यक्ति से लिए थे। उसने और भी लोगों को नकली नोट चलाने के लिए दिए थे। जब माणक चौक पुलिस उसे पकडऩे के लिए फरीदपुर पहुंची तो वह वहां से फरार हो गया।