
कोटा मार्ग पर कोदूकोटा चौराहे के निकट सोमवार देर रात गोवंश से भरा ट्रक पलट गया। गोरक्षकों ने गोवंश को खाली करने के बाद उसमें पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी।
भीलवाड़ा।
कोटा मार्ग पर कोदूकोटा चौराहे के निकट सोमवार देर रात गोवंश से भरा ट्रक पलट गया। गोरक्षकों ने गोवंश को खाली करने के बाद उसमें पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। वाहन में सवार एक व्यक्ति भाग गया। घटना से मौके पर माहौल गरमा गया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घायल चालक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
थानाप्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि कोटड़ी की ओर से ट्रक में गोवंश भरकर कत्ल खाने ले जाने की जानकारी देर रात गोरक्षकों को लगी। कोदूकोटा के निकट गोरक्षकों ने उसे रोकने का प्रयास किया। भीड़ को देखकर चालक ने वाहन को भगाया। इस दौरान कुछ दूरी पर जाकर अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में ट्रक पलट गया। ग्रामीणों ने चालक पटेलनगर निवासी रतन बंजारा को पकड़ लिया। उसका साथी भागने में कामयाब रहा। चालक जमकर धुनाई कर दी।
इस दौरान ट्रक में बेरहमी से भरे गोवंश को देखकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने 21 गोवंश को बाहर निकाल लिया। उसके बाद पेट्रोल छिड़कर उसमें आग लगा दी। इससे दूर तक लपटें दिखाई दे रही थी। माहौल गरमाने की सूचना पर सदर पुलिस जाप्ते के साथ वहां पहुंची। भीड़ को खदेडऩे के लिए लाठियां फटकारी। इस दौरान दमकल भी वहां पहुंच गई। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। गोवंश को गोशाला भिजवाया गया। वहीं मारपीट में घायल हुए चालक को एमजीएच पहुंचाया।
गड्ढे में पलटा ट्रक
कोदूकोटा के निकट गोरक्षकों ने ट्रक रोकने का प्रयास किया। भीड़ को देख चालक वाहन को भगा कर ले गया। इस दौरान कुछ दूरी पर जाकर अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में ट्रक पलट गया। ग्रामीणों ने चालक पटेलनगर निवासी रतन बंजारा को पकड़ लिया। उसका साथी भागने में कामयाब रहा। जबकि चालक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
Published on:
20 Feb 2018 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
