30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन का पहला सोमवार, हरणी महादेव में किया फूलों का विशेष शृंगार

शिव मंदिरों में ॐ नमः शिवाय की गूंज

less than 1 minute read
Google source verification
First Monday of Sawan, special decoration of flowers done at Harni Mahadev

First Monday of Sawan, special decoration of flowers done at Harni Mahadev

सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में विशेष कार्यक्रम हो रहे है। सभी शिव मंदिरों में ॐ नमः शिवाय की गूंज सुनाई दे रही है। सोमवार को रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है, जो भगवान शिव को प्रसन्न करने का अत्यंत प्रभावशाली और शुभ माना जाता है। पहले सोमवार को लेकर हरणी महादेव में फूलों का शृंगार किया जाएगा। हरणी महादेव के व्यवस्थापक महादेव जाट ने बताया कि सोमवार को आने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही अभिषेक करने के लिए अलग से कुंड बनाया गया है। उसके माध्यम से ही जल चढ़ाया जाएगा।

कावड यात्रा निकाली

सावन माह के तीसरे दिन लेबर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति कावड़ यात्रा एवं मां लालबाई फूलबाई महाकाली मंदिर कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा में महिलाएं बम-बम भोले, ॐ नमः शिवाय के जयकारे लगाते हुए चल रही थीं। महिलाएं डीजे की धुन पर जगह-जगह नृत्य कर रही थीं। यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए टेकरी हनुमान मंदिर काठिया वाला बाबा पहुंच संपन्न हुई।