22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालरिया में पांच मकानों को बनाया निशाना, चोरी की वारदात से गुस्साए ग्रामीण

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Five houses stolen in bhilwara

Five houses stolen in bhilwara

सवाईपुर।

निकटवर्ती सालरिया गांव में चोरों ने धावा बोला। पुलिस गश्त व्यवस्था को धता बताकर एक ही रात में पांच वारदात को अंजाम दिया। यहां से नकदी समेत लाखों का माल समेट ले गए। इलाके में बढ़ती चोरियों की घटनाओं से ग्रामीणों में गुस्सा है।

READ: युवक की नृशंस हत्या का 12 घंटे में राजफाश, आपसी रंजिश के चलते छुट्टी पर आए फौजी ने की हत्या


जानकारी के अनुसार सातोला का खेड़ा पंचायत के सालरिया में चोरों ने देबीसिंह के घर से रामनामी व मांदलिया तथा कन्हैया लाल घर से एक स्मार्टफोन व एक कीपैड फोन चुरा ले गए। घटना के समय देबीसिंह परिवार समेत आंगन में सोए थे। चोरों ने देबीसिंह की पत्नी मैना कंवर की रामनामी व मांदलिया काट लिया।

READ: छात्रा को छुट्टी के बाद अगवा कर खेत पर ले गया दरिंदा, रातभर बंधक बना किया दुष्कर्म

इस दौरान मैना कंवर की नींद खुल गई। उसके चिल्लाने पर तीन युवक लाठियों से धमकाते दीवार फांदकर भाग गए। तीन अन्य स्थान पर जाग हो जाने से चोर असफल रहे।

READ: बीमा हित के लिए दावा किया कम्पनी ने किया अस्वीकार, अब बीमा कंपनी को देने होंगे 10 लाख रुपए

मंदिर से चांदी के छत्र व नकदी चोरी
बरूंदनी ञ्च पत्रिका. कस्बे के ऐतिहासिक मनोधर की बावड़ी के निकट दरकों की सतीमाता मंदिर से चोर चांदी के छत्र व नकदी ले गए। दरक परिवार के प्रतिनिधि शिवप्रकाश दरक ने बताया कि मंदिर का ताला तोड़ चोर चांदी के दो छत्र, कुछ नकदी व रेजगारी ले गए। सूचना पर बरूंदनी चौकी से देर रात दीवान नरेश सुखवाल पहुंचे। उल्लेखनीय है कि बरूंदनी, सिंगोली क्षेत्र में छह माह में लगातार चोरी की दो दर्जन वारदात में लाखों की नकदी आभूषण ले गए। पुलिस की गश्त और सक्रियता के बावजूद न तो चोरी की वारदातें रुकी और ना ही पुलिस एक भी वारदात का खुलासा कर पाई।