
flagstone breach case in bhilwara
कोटड़ी।
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी कस्बे में शनिवार को सर्वसमाज के स्वैच्छिक बंद के आह्वान के बाद कस्बा पूर्णतया बंद है। सुबह से ही बाजार नहीं खुले। चारभुजा नाथमंदिर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट एवं विधायक धीरज गुर्जर के नाम से शिलालेख लगाने पर आम चौखला गुर्जर समाज ने विरोध किया तथा गुर्जर समाज की बैठक के बाद वह शिलालेख उखाड़ दिया था।
शिलालेख उखाड़ने के बाद विधायक धीरज गुर्जर के समर्थकों ने शनिवार को बैठक रखने का आह्वान किया जिसकी प्रतिक्रिया में कस्बेवासियों ने भी बाजार स्वैच्छिक बंद रखकर चारभुजा नाथ मंदिर में बैठक का निर्णय लिया। कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस जाप्ता चारभुजा मंदिर परिसर में तैनात किया गया है।
पुलिस ने मंदिर के पास सराय के बाहर रखी हुई भारी मात्रा में लाठियां व लकड़िया जब्त कर आधी रात को थाने में रखवा दी। शिलालेख लगाने व तोड़ने के बाद शनिवार को अलग—अलग गुटों की बैठक बुलाई गई। अंशाति फैलने की आशंका के मध्यनजर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मंगवाया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
शिलापट्ट तोड़ने के बाद विधायक धीरज गुर्जर के पक्ष के लोगों ने चारभुजा मंदिर में बैठक बुलाई है । बैठक में शिलापट्ट वापस मंदिर पर लगाने का निर्णय कराने की आशंका के चलते कस्बेवासियों ने भी स्वेच्छा से बाजार बंद रखकर चारभुजा मंदिर में एकत्रित होने का निर्णय लिया है। थानाअधिकारी के अनुसार सुरक्षा के पूरे इंतजामात किए गए हैं।
गौरतलब है कि कस्बे के श्रीचारभुजानाथ मंदिर में गुर्जर समाज के द्वारा हाल ही में 13 मई को कराए गए महायज्ञ एवं कलश स्थापना के दौरान मंदिर पर लगाए गए पीसीसी चीफ सचिन पायलट एवं विधायक धीरज गुर्जर के शिलालेख पर आपत्ति जताते हुए गुरुवार को गुर्जर समाज के ही कुछ लोगों ने शिलालेख को उखाड़ दिया था । उसके बाद प्रतिक्रिया में विधायक धीरज गुर्जर समर्थित गुर्जर समाज के लोगों द्वारा शनिवार को चारभुजा मंदिर में बैठक बुलाई । इस तरह एक गुट द्वारा गुर्जर समाज की बैठक बुलाने की सूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कस्बे में सर्व समाज के लोगों ने भी निर्णय लिया कि कस्बे को सर्वसम्मति से स्वेच्छा से बंद रखकर चारभुजा नाथ मंदिर में एकत्रित होंगे व मन्दिर में दुबारा अब किसी भी प्रकार से व्यक्ति विशेष के नाम का शिलालेख नहीं लगाने देंगे ।
Published on:
19 May 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
