10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साड़ी चोरी के संदेह में कोटा की चार महिला को पकड़ा, छोडऩे के लिए बच्चे को मारने की दी धमकी

शिवाजी मार्ग स्थित साड़ी की दुकान से रविवार को कोटा की चार महिलाओं को लोगों ने साड़ी चुराने के संदेह में पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification
Four women caught in sari's theft in bhilwara

Four women caught in sari's theft in bhilwara

शाहपुरा।

शिवाजी मार्ग स्थित साड़ी की दुकान से रविवार को कोटा की चार महिलाओं को लोगों ने साड़ी चुराने के संदेह में पकड़ लिया। लोगों के घेराव करते ही एक महिला ने अपने बच्चे को उल्टा लटका जमीन पर पटक कर मार देने और हत्या का आरोप लोगों के सिर मांड देने की धमकी देकर भीड़ को दूर हटने के लिए कहा। शाहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों महिलाओं को थाने ले आई। तलाशी में उनके पास साड़ी नहीं मिली। चारों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा।

थानाधिकारी देरावरसिंह के अनुसार चमना बावड़ी के सामने शिवाजी मार्ग पर विशाल साड़ी की दुकान पर चार महिलाएं खरीदारी के लिए आई। व्यापारी किरण सोनी को साड़ी खरीदने के बहाने महिलाओं ने उलझाएं रखा। कुछ देर बाद पसंद नहीं आने की बात कहकर रवाना हो गई। महिलाओं के रवाना होने के बाद सोनी को साडि़या जमाते वक्त सात महंगी साडि़यां नजर नहीं आई। इससे व्यापारी के होश उड़ गए। उनको महिलाओं पर शक हुआ। वह दुकान बंद कर महिलाओं की तलाश में निकल गए। उधर, चारों संदिग्ध महिलाएं सदर बाजार में सुरभि साड़ी की दुकान पर पहुंची।

READ:

वहां भी व्यापारी नरेश छीपा से साडि़यां दिखाने को कहा। महिलाओं ने महंगी साड़ी दिखाने को कहा जबकि महिलाएं साधारण लगी। नरेश को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। उनको दुकान से चले जाने को कहा। इस दौरान किरण सोनी वहां आ गए। वह महिलाओं से दुकान से चुराकर लाई साडि़यों की मांग करने लगा। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। साड़ी चोरी के संदेह में लोगों ने उनको पकड़ लिया।


सकपकाएं लोग, एकबारगी कदम हो गए दूर

पकड़ी गई एक महिला ने अपने साथ चल रहे बच्चे की टांग पकड़ कर उसे उल्टा कर दिया और जमीन पर पटक कर मार देने और हत्या का आरोप भीड़ पर मंड देने की बात कही। इससे वहां मौजूद लोग सकपका गए। डर के कारण भीड़ दूर हो गई। इस दौरान शाहपुरा पुलिस वहां पहुंच गई। चारों को थाने ले जाया गया। वहां तलाशी लेने पर उनके पास साडि़यां नहीं मिली। पूछताछ में सामने आया कि वह कोटा की है। पुलिस ने चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया