
अशोक श्रीमाल/आसींद। श्रवण कुमार आपके द्वार की अनूठी पहल करते हुए मोतीबोर खेड़ा के समाजसेवी मनफूल सिंह चौधरी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न धर्मस्थलों की निशुल्क यात्रा करवा रहे हैं। समाजसेवी मनफूल सिंह चौधरी बताते हैं कि हर माह की अमावस्या को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न धर्मस्थलों का निशुल्क भ्रमण करवाया जा रहा है।
तीन दिन पहले बुकिंग:
वे वृद्धजन जो किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पाते उनके कारण उन्होंने यह बीड़ा उठाया है। इस यात्रा के लिए एक बस आसींद बस स्टैंड तथा दूसरी बस गुलाबपुरा बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए लगाई जाती है। जो सुबह सात बजे रवाना होकर विभिन्न धर्म स्थलों पर पहुंचती है ।
कोई भी व्यक्ति हर माह की अमावस्या के दिन निशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ ले सकते हैं। बस इसके लिए उन्हें 3 दिन पूर्व बुकिंग करवानी पड़ती है। जिससे यात्रियों की संख्या व व्यवस्था हो सके।
भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क:
मनफूल क्षेत्र के लोगों 12वीं बार यात्रा करवा चुके हैं। यात्रा में भीलवाड़ा के हरनी महादेव, सांवलिया सेठ, झांतला माता, शनि महाराज, सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाते हैं। यात्रा के दौरान अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी समाजसेवी चौधरी की ओर से निशुल्क की जाती है।
Published on:
22 Apr 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
