
सैर पर निकले तीन ग्रामीणों की सजगता से पिकअप में ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे पांच गोवंश को मुक्त कराया
बरूंदनी।
कस्बे में मंगलवार तड़के सैर पर निकले तीन ग्रामीणों की सजगता से पिकअप में ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे पांच गोवंश को मुक्त कराया गया। वहीं एक गाड़ी को चालक भगा ले जाने में सफल रहा। इससे पहले दोनों वाहनों के चालकों ने ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाकर जान लेने का प्रयास किया। बीगोद थाना पुलिस ने गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया।
थानाप्रभारी तुलसीराम प्रजापत ने बताया कि बरूंदनी निवासी प्रभुलाल अहीर, नारायणलाल अहीर व मदनलाल तड़के साढ़े चार बजे भ्रमण के लिए निकले। सिंगोली की तरफ से दो पिकअप तेज गति से आई और तीनों पर वाहन चढ़ाकर जान लेने का प्रयास किया। इस दौरान एक पिकअप को चालक भगाकर ले जाने में सफल रहा जबकि ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए घेराबंदी करते हुए एक पिकअप रूकवा ली।
अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक वाहन छोड़कर भाग गया। जांच करने पर उसमें ठूंस-ठूंस कर पांच गोवंश भरे मिले। सूचना पर बीगोद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने गोवंश को सिंगोली स्थित चारभुजा गोशाला भिजवाया। वहीं पिकअप जब्त करके मामला दर्ज किया। दोनों चालकों की तलाश की जा रही है।
गो संरक्षण का सरकार ने वायदा नहीं निभाया तो आंदोलन
राजस्थान गोसेवा समिति के आह्वान पर गो संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनुदान की मांग को लेकर मंगलवार को गो सेवा समिति ने प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका, प्रदेश महामंत्री कुलदीप शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री बालकृष्ण मूंदड़ा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या भण्डारी, जिलाध्यक्ष नितिन बुलीया तथा पीपुल फोर एनीमल्स के प्रांतीय संयोजक बाबूलाल जाजू की अगुवाई में बड़ी संख्या में गो भक्त एवं गो सेवा समिति के सदस्य कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने गौ वंश सवर्धन एवं सरक्षण सम्बंधित सरकारी घोषणाओं के लागू नहीं होने पर रोष जताया और प्रदर्शन किया। इसके बाद समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर को ज्ञापन दिया।
Published on:
09 Jan 2018 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
