20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

योगाभ्यास से योग भी, वोट भी’ का दिया संदेश, दिलाई शपथ

11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर हुआ आयोजन

Gave the message of ‘Yoga as well as vote’ through yoga practice and administered oath
Gave the message of ‘Yoga as well as vote’ through yoga practice and administered oath

भीलवाड़ा जिलेभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर जिला स्तरीय समारोह शांति भवन में हुआ। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण किया गया। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. निकिता चौधरी के निर्देशन में योग मुद्राओं का अभ्यास करवाया गया।

‘योग भी, वोट भी’ अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूती के उद्देश्य से ‘योग भी, वोट भी’ अभियान के तहत मतदाता शपथ कार्यक्रम हुआ। सांसद अग्रवाल ने सभी को शपथ दिलाई। विधायक कोठारी ने नियमित योग की प्रेरणा दी। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में भीलवाडा डेयरी ने नमकीन छाछ का वितरण किया। डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधान डाकघर में वदिंता सोनी व निरंजना सोनी ने योग करवाया। जेल अधीक्षक भैरुसिंह राठौड़ ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के ट्रेनर बुद्धीप्रकाश गर्ग व सौरभ जागेटिया ने जिला कारागृह में कार्मिकों व निरुद्ध बंदियों को योग करवाया। इस दौरान उपकारापाल हीरालाल गुर्जर, स्वीटी स्टेला, अभिषेक शर्मा मौजूद रहे।

सुभाषनगर विद्यालय में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, न्यास महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति, युवा भारत, भारत विकास परिषद सुभाष शाखा के निर्देशन में योग किया। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने बताया कि संरक्षक भूपेंद्र मोगरा, भगवतीप्रसाद शर्मा, विद्यालय विकास समिति के गोपाल जीनगर, मदनलाल माली के आतिथ्य में योग किया। संचालन दुर्गालाल जोशी ने किया। कार्यक्रम में प्रेमशंकर जोशी, रजनीकांत शर्मा, नाहरसिंह मीणा, मधु लड्ढा, रणजीत सिंह, मंजू शर्मा, विकास जोशी, सुशीला सालवी उपस्थित थे।

वीर सेवा संघ की ओर से आरके कॉलोनी स्थित सुधा सागर निलय में योग दिवस मनाया। दादा बाड़ी के लाल हनुमान मंदिर में योग किया। अनिता पहाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में इंद्रा खोइवाल, भगवानी देवी खोइवाल, भगवती खोइवाल, पिंकी खोइवाल, आशा डीडवानिया, आशा पटेल ने हिस्सा लिया। ओम शांति सेवा संस्थान में योग किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पथिक नगर स्थित सेवा केंद्र में योग किया गया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी इंदिरा दीदी, तारा दीदी, डॉ. एमएल जाटव, आयुष डॉ. हिम्मत सिंह धाकड़ व डॉ. मीनाक्षी ने योग करवाया।

भीलवाडा डेयरी में प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक के सान्निध्य में त्रिभुवन पाटीदार, शुभम कुमार जैन, लोकेंद्र सिंह, निधि मेहता समेत अन्य ने योग किया। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाड़ा शाखा के सदस्यों ने नेहरू गार्डन में योग किया। इस मौके पर अध्यक्ष आलोक सोमानी, अक्षय सोडानी, ओमप्रकाश डाड, अतुल सोमानी उपस्थित थे। संगम इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन रामपाल सोनी के निर्देशन में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनीष स्वामी ने योग करवाया। संगम यूनिवर्सिटी में भी योग किया।

जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग ओर स्पोर्ट्स विंग ने हरणी महादेव रोड स्थित एक फार्म हाउस योग किया। इस दौरान मीठालाल सिंघवी, मनीष शाह, नीता बाबेल, अर्चना पाटौदी, सिद्धार्थ अजमेरा, सिद्धार्थ कावड़िया, लोेकेश अजमेरा उपस्थित थे।

राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय दुग्गल, नवीन साहू के सान्निध्य में महेश वाटिका में महेंद्रकुमार शर्मा ने योग करवाया। संत निरंकारी मंडल के सदस्यों ने निरंकारी सत्संग भवन सिंधु नगर में योग किया। फिटनेस कोच आकांक्षा नामा के नेतृत्व में छात्रों ने 108 सूर्य नमस्कार किए।

नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा सेवा संस्थान ने नामदेव समाज छात्रावास में सारिका नामा व शीतल सोनी ने योग करवाया। वैश्य फेडरेशन जिला महिला संगठन अध्यक्ष लीला राठी व संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू, प्रदेश मंत्री कुसुम पोखरण के सानिध्य में योगाभ्यास किया।