
Gold chain stolen from doctor recovered
भीलवाड़ा. फू लियाकलां पुलिस ने धनोप में सिर दर्द दिखाने के बहाने चिकित्सक वासुदेव मण्डल के घर में घुसकर मारपीट और सोने की चेन लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चेन बरामद कर ली गई। आरोपी भगवानपुरा (धनोप) के पवन लुहार तथा सांगरिया के मानसिंह राजपूत से बुधवार को घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई। गौरतलब है कि धनोप निवासी मण्डल ने रिपोर्ट दी कि रविवार रात बाइक पर दो नकाबपोश आए। एक ने वासुदेव से सिर दर्द बताते दवा मांगी। वासुदेवदवा लेने कमरे में गया कि दोनों पीछे चले आए। घर में वासुदेव को पकड़ लिया और सोने की चेन खींच ली। चेन में सोने का लॉकेट भी था। वासुदेव चिल्लाया तो सरिए से वार किया। चीख सुनकर वासुदेव की पत्नी और बच्चा आए तो लुटेरे भाग गए। हड़बड़ाहट में लुटेरे बाइक वहीं छोड़ गए। पुलिस ने बिना नम्बरी गाड़ी के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर भगवानपुरा (धनोप) के पवन लुहार तथा सांगरिया के मानसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। दोनों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि मानसिंह के खिलाफ पूर्व में मारपीट के मामले दर्ज है।
Published on:
21 Jul 2021 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
