scriptमालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक उतरे पटरी से, मची अफरा-तफरी, दो ट्रेन रद्द… | Goods Train Derailed In Bhilwara : Train Derailed In Rajasthan | Patrika News

मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक उतरे पटरी से, मची अफरा-तफरी, दो ट्रेन रद्द…

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 25, 2020 11:31:06 pm

Submitted by:

abdul bari

सोनियाणा स्टेशन के निकट शनिवार को मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर ( Goods Train Derailed ) गए। जिससे उदयपुर-जयपुर रेल मार्ग ठप हो गया, जो देर रात तक नहीं खुल सका। उदयपुर व चित्तौडग़ढ़ से आई राहत टीम मौके पर ( Goods Train Accident ) जुटी रही।

Goods Train Derailed In Bhilwara : Train Derailed In Rajasthan

Goods Train Derailed In Bhilwara : Train Derailed In Rajasthan

भीलवाड़ा.
चित्तौडग़ढ़ रेलमार्ग स्थित सोनियाणा स्टेशन के निकट शनिवार को मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर ( Goods Train Derailed ) गए। जिससे उदयपुर-जयपुर रेल मार्ग ठप हो गया, जो देर रात तक नहीं खुल सका। उदयपुर व चित्तौडग़ढ़ से आई राहत टीम मौके पर ( Goods Train Accident ) जुटी रही।
जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस भीलवाड़ा में अटकी ( Bhilwara News )


इस दौरान रेलवे को जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी (12292) ट्रेन को अजमेर में निरस्त करना पड़ा जबकि उदयपुर-जयपुर हॉली डे स्पेशल फेयर (09722) को चंदेरिया में रद्द कर दिया गया। उदयपुर-हरिद्धार एक्सप्रेस को कोटा होकर निकाला गया। वहीं जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस साढ़े तीन बजे से भीलवाड़ा में अटकी रही।
यात्रियों ने टिकट का रिफंड ले लिया

दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद मदार (अजमेर)-उदयपुर मार्ग के विद्युतीकरण कार्य का जायजा लेने आई सीआरएस टीम को भीलवाड़ा से निरीक्षण कार्य अधूरा छोड़कर लौटना पड़ा। टीम यहां से जयपुर लौट गई। भीलवाड़ा स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों से यात्रा करने वाले कई लोगों ने यात्रा रद्द करते हुए टिकट का रिफंड ले लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो