24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तबादलों की आड़ में साइलेंट मोड पर सरकारी सिस्टम

सरकारी विभागों में तबादलों का दौर चलने के कारण सिस्टम 'साइलेंट मोड पर चला गया है

2 min read
Google source verification
Government System on Silent Mode in bhilwara

Government System on Silent Mode in bhilwara

भीलवाड़ा।

सरकारी विभागों में तबादलों का दौर चलने के कारण सिस्टम 'साइलेंट मोड पर चला गया है। अधिकांश जगह जरूरी कामों की फाइलों पर ब्रेक लग गया। यह हाल कलक्ट्रेट, नगर परिषद, यूआईटी सहित सभी सरकारी विभागों का है। हाल ही में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल का चूरू तबादला हो गया है। वे शनिवार को रिलीव हो जाएंगे। अब आरएएस अधिकारियों सहित अन्य विभागों की तबादला सूची भी आना शेष है। एेसे में कई अधिकारी व कर्मचारी यह मानकर बैठे हैं कि उनका तबादला होना है।

READ: गृहप्रवेश से पहले यूआईटी के आवासों में दरारों का क्लेश

एेसे में वे भी रुचि कम ले रहे हैं। कलक्ट्रेट में भी केवल रुटीन काम हो रहा है। नगर विकास न्यास में भी चर्चा है कि इस बार तबादला सूची में कई अधिकारी इधर-उधर होंगे। एेसे में वहां भी ज्यादातर अधिकारी अवकाश पर चल रहे हैं। नगर परिषद में पहले से ही विवाद चल रहा है। इस कारण काम ठप पड़े है। जिला परिषद में भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राठौड़ को भी दो साल से अधिक समय होने के कारण उनक भी तबादला हो सकता है।

READ: पहचान पत्र की तर्ज पर अब मनरेगा श्रमिकों के बनाए नए जॉब कार्ड

नेताओं के घर सिफारिश का खेल
तबादलों का दौर होने के कारण इन दिनों जनप्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के घर अधिकारी व कर्मचारी का जमावड़ा लगा हुआ है। इसमें तबादलों के लिए सिफारिश करवाई जा रही है। हालांकि कई कर्मचारी व अधिकारी सीधे जयपुर जाकर विभाग के मंत्री से संपर्क कर रहे हैं।

डीएसओ सहित कई पद खाली

जिले में अभी जिला रसद अधिकारी, डीआईजी स्टांप, जिला परिषद में एसीईओ आदि पद खाली पड़े हुए है। सभी को तबादला सूची का इंतजार है। इनमें कई अधिकारी जिले से बाहर जाएंगे तो कई जिले के मूल निवासी अधिकारी यहां आने का इंतजार कर रहे है।

आईजी मालिनी अग्रवाल 7 व 8 को भीलवाड़ा में
भीलवाड़ा. अजमेर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल सोमवार को दो दिन के प्रवास पर भीलवाड़ा आएगी। भीलवाड़ा आने के बाद आईजी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के थानों का निरीक्षण करेंगी। आईजी के आगमन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित थानों में तैयारियां शुरू हो गई है।

Attachments area