2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, गांव में पहुंचा तो लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया

दीपक चौधरी का रजत पदक जीतकर आने पर गुरुवार को कस्बे में भव्य स्वागत किया गया

2 min read
Google source verification
Gudri ke lal did kamal in bhilwara

Gudri ke lal did kamal in bhilwara

गुलाबपुरा।

भीलवाड़ा जिले के छोटे से गांव देवरिया के दीपक चौधरी ने 59 वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल 2018 चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता गत दिनों लुधियाना में हुई थी। इसमें राजस्थान को 16 वर्ष बाद रजत पदक मिला है। दीपक चौधरी का रजत पदक जीतकर आने पर गुरुवार को कस्बे में भव्य स्वागत किया गया। बावड़ी चौराहे पर समाज के लोग सहित खेलप्रेमी उत्साहवर्धन करते हुए रैली के रूप में बावड़ी चौराहा पहुंचे।जहां डीजे की धुनों के साथ दीपक का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

READ: campaign: मयस्सर ही नहीं हुई अरवड़ को मरम्मत, नालों में खुदे अवैध कुएं राह में रोड़ा


बावड़ी चौराहे पर स्वागत के दौरान भागचंद चौधरी, पार्षद रंगलाल जाट, पार्षद रामस्वरू चौधरी, यूथ नगर अध्यक्ष अशोक कुड़ी, वीर तेजा सेवा संस्थान कोषाध्यक्ष शिवराज चौधरी, रतन चौधरी, विकास चौधरी, जमनालाल चौधरी, डॉ. घनश्याम महला, रामदेव चौधरी, सुरेंद्र जाट, घीसू चौधरी, रामधन चौधरी, सुरेश चौधरी आदि जाट समाज के लोग मौजूद थे।गौरतलब है कि दीपक ने 59 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी जीता। पेरिस में आयोजित वल्र्ड स्कूल गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान टीम में भाग लेकर हाई स्कोर का अवार्ड भी दीपक ने प्राप्त किया। नोएडा में आयोजित 68वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र सहित परिवार का गौरव बढ़ाया है।

READ: खबर का असर: सात दिन में टंकियों की सफाई कर लिखनी होगी तारीख, कलक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

राजस्व शिविर में नाम सही होने से खुश हुआ हेमा

आसीन्द .उपखंड क्षेत्र के करजालिया पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित राजस्व शिविर राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान में
जंगलीया नहीं जग्गा कहिए दुल्हेपुरा निवासी हेमा चमार खाते में पिता का नाम व जाति सही करवाने की मांग की। उपखंड अधिकारी ने प्रकरण में रिपोर्ट लेकर तत्काल नाम जंगलिया से जग्गा व जाति चमार से बैेरवा दर्ज कर सम्मान स्वरूप उसके पुत्र हेमा को खाते की नकल दी।


वही माधु ने बताया कि उसका नाम पटवारी के कागजों में नहीं है। प्रकरण में जमाबंदी रोटेशन बनते वक्त नाम छूट गया था जिसे तहसीलदार हरिराम यादव ने जरिए शुद्धि पत्र के शुद्ध करवा जमाबंदी की नकल तैयार करवा उपखंड अधिकारी की हाथों माधू को दी। कंकू देवी के खाते में तत्काल दर्ज हुआ कुआं । विधायक रामलाल गुर्जर, उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार धाकड़,तहसीलदार हरिराम यादव, नायब तहसीलदार गोपाल लाल माटोलिया उपस्थित थे।