
बजरंग दल व विहिप को बैन कर दोगे तो कौन करेगा राष्ट्ररक्षा : श्री जी
भीलवाड़ा . निम्बार्काचार्य श्री जी महाराज ने रविवार को कहा कि ऋषि, मुनियों के तप-त्याग से सिंचित भारत भूमि पर जन्म लेने को भगवान भी तरसते हैं। हम सौभाग्यशाली है कि अनादि वैदिक संस्कृति में जन्म लेकर हिंदू होने का अवसर मिला। भारत वह भूमि है जहां सबको अपनाया जाता है। यहां सनातन संस्कृति में विश्वास नहीं रखने वालों को भी जगह दी जाती है। वे ठाकुर दूधाधारी गोपालजी महाराज के नूतन महल प्रवेश महोत्सव के तहत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री जी महाराज ने लव जिहाद का मुद्दा उठाया। बोले-कुचक्र चल रहा है। हमारी बेटियों पर संकट मंडरा रहा है। विधर्मी अपने जाल में फंसा उन्हें ध्येय सिद्ध होने के बाद मौत के घाट उतार रहे हैं। चिंतन करना होगा कि हम अपनी श्रेष्ठ सनातनी संस्कृति छोड़ अन्य संस्कृति की ओर कैसे जा रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर श्री जी बोले-यदि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया तो राष्ट्ररक्षा कौन करेगा?
उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के तुष्टिकरण के लिए राष्ट्रसेवी संस्थाओं को प्रतिबंधित करना चाहते हैं फिर भी पता नहीं सनातनधर्मी क्यों भ्रमित हो जाते हैं। श्रीजी का नवनीत सोमानी, संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी, एसएन मोदानी, विनोद सोड़ानी, अनिल मानसिंहका, श्याम चांडक, सत्यनारायण नुवाल आदि ने स्वागत किया।
श्रीदूधाधारी गोपाल मंदिर में रासलीला महोत्सव के तहत कृष्ण लीला प्रसंग के तहत कालिय नाग मर्दन से जुड़ी प्रस्तुति दी गई। कृष्ण लीला की प्रस्तुति ने देखने वालों को भक्ति रस में डूबो दिया। भगवान कृष्ण के जयकारे गूंज उठे। रासलीला की प्रस्तुति स्वामी शिवदयाल गिरिराज के नेतृत्व में वृन्दावन से आए 25 कलाकार कर रहे हैं।
Published on:
19 Jun 2023 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
