25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STING: हाथों में सरिए लहराते बेखौफ नकाबपोश ग्रामीणों को धमका कर छुड़ा ले गए ट्रैक्टर, ग्रामीणों में दहशत

अवैध रूप से चल रहे बजरी खनन व परिवहन में खान विभाग व पुलिस की ढिलाई पर अब ग्रामीण खुद सजग हो गए हैं

2 min read
Google source verification
Illegal gravel mining in bhilwara

Illegal gravel mining in bhilwara

भीलवाड़ा।

अवैध रूप से चल रहे बजरी खनन व परिवहन में खान विभाग व पुलिस की ढिलाई पर अब ग्रामीण खुद सजग हो गए हैं। शहर के निकट कोठारी नदी से अवैध रूप से बजरी भरकर ले जाने पर कुवाणा गांव के लोगों ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने बजरी से भरे ट्रैक्टर, को रोक लिया। इससे इन ट्रेक्टर के आगे चल रहे बजरी माफिया नकाब पहनकर आए और सरिए लहराते हुए ग्रामीणों को धमका दिया। वे ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए, लेकिन एक ट्रैक्टर वहीं रह गया।

बाद में उसे पुलिस ने जब्त कर लिया। शहर से सटे कुवाड़ा गांव के पास निकल रही कोठारी नदी का सीना छलनी कर अवैध रूप से बजरी निकाल ट्रैक्टर में भरकर व्यापार करने पर ग्रामीणों ने आठ-दस ट्रैक्टर को रोक दिया। इस दौरान बजरी माफिया के नकाबपोश गुर्गे हाथों में सरिए लहराते हुए ग्रामीणों को सरेआम धमका कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।


नहीं सुनी तो आगे आए ग्रामीण
कुवाड़ा गांव के पास निकट रही कोठारी नदी में दिन रात बजरी माफिया अवैध रूप से बजरी निकाल रहे हैं। ग्रामीणों ने सुबह इन अवैध रूप से बजरी का कारोबार करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने नदी से बजरी भरकर ले जाने वाले इन ट्रेक्टरों को रोक दिया। इससे गुस्साए बजरी माफिया के नकाबपोश गुर्गे मौके पर आ धमके तथा हाथों में सरिए लहराते हुए ग्रामीणों को धमका कर ट्रेक्टर छुड़ा ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुना।

बेखौफ माफिया, मूकदर्शक प्रशासन
बजरी माफिया के नकाबपोश गुर्गों को सरेआम ग्रामीणों की धमका कर अवैध कारोबार पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद है। समय रहते इन्हें नहीं रोका गया तो बड़ी घटना हो सकती है। ऐसी घटनाओं में कार्रवाई नहीं होने से बजरी माफिया बेखौफ लोगों को धमका रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि कई बार खान विभाग व पुलिस जाब्ते पर भी हमले कर दिए, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बद्री गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, प्रकाश, भैंरूलाल, जगन गुर्जर, नरेश शर्मा, मुकेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।