
Shop delivered to tenants in bhilwara
माण्डल।
कस्बे में बस स्टैण्ड पर किराएदार व दुकान मालिक के बीच चल रहे विवाद पर स्थाई लोक अदालत के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन ने दुकान किराएदार को सुपुर्द करवाई। प्रकरण के अनुसार कस्बे के नई नगरी निवासी रेखा पत्नी ललित कुमार बिड़ला ने 28 मई को स्थाई लोक अदालत में परिवाद पेश किया। जिसमें परिवादी ने आरोप लगाया कि पुलिस थाना माण्डल व दुकान मालिक लालचन्द पुत्र कनकमल तोतला विपक्षी दल ने सिविल न्यायालय के आदेश को नहीं मान कर दुकानों के बाहर कब्जा कर रखा है।
जिस पर न्यायालय ने पुलिस को पाबन्द कर दुकान पर लगे ताले खुलवाने के आदेश परित किए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनो पक्षों को थाने में बुलाकर समझाईश के प्रयास किए। लेकिन नहीं मानने पर उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा, तहसीलदार अजित सिंह, थानाप्रभारी दिनेश कुमावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां किराएदार व दुकान मालिक की पुत्रवधु आपस में झगड़ रहे थे।
प्रशासन ने दुकान के बाहर बैठी मालिक की पुत्रवधु को आदेश की प्रति दिखाकर हटाया व दुकान के बाहर लगी सांकल को तोड़ कर किराएदार को दुकान सुपुर्द की। दुकान मालिक को पूर्व में 24 मई को सिविल न्यायालय में पाबन्द किया गया कि किराएदार को बेदखल नहीं कर व्यवसाय संचालन करने देने तथा दुकान मालिक द्वारा लगाए गए तालों को खोलने के आदेश पारित किए थे।
मन्दिर पर जड़ा ताला, ग्रामीणों में आक्रोश
माण्डल. कस्बे मेंगोपालद्वारा के निकट बीड़ वाले हनुमान मन्दिर पर सेवा करने को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए तथा मन्दिर पर ताला लगा दिया। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने थानाप्रभारी व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप मन्दिर के ताले खुलवाने की मांग की। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर मन्दिर के ताले खुलवाए। कस्बा निवासी मांगी लाल शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि पांच वर्ष पूर्व मन्दिर का निर्माण सार्वजनिक रूप से कराया गया। लेकिन कस्बा निवासी महावीर वैष्णव, बंशीदास व ललित वैष्णव ने मन्दिर पर अपना हक बताते हुए शुक्रवार को सुबह ताला लगा दिया। इससे क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए। पुलिस ने महावीर व बंशीदास को शाङ्क्षतभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
Published on:
01 Jun 2018 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
