
Illegal mining of quartz-feldspar on Bilanam land in Pithas
भीलवाड़ा तहसील क्षेत्र के पिथास गांव के निकट बिलानाम जमीन पर बड़ी मात्रा में फेल्सपार-क्वार्ट्स का अवैध खनन हो रहा है। यह खनन पांसल क्षेत्र के प्रभावशाली लोग कर रहे हैं। लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। पिथास से प्रतिदिन तीन से पांच ट्रक अवैध मिनरल निकाला जा रहा है। यहां तक की जमीन पर अवैध रूप से क्रेन भी लगा रखी है।
कोटड़ी व पिथास के लोगों का कहना है कि भीलवाड़ा से मात्र 15 किलोमीटर दूर पिथास क्षेत्र में सरकार की बिलानाम जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। सुबह के समय अवैध खनन करके छोड़़ देते हैं तथा शाम को ट्रकों में मिनरल लोड कर परिवहन भी किया जा रहा है। इस मामले में कुछ दिन पहले ही खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी। अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन बिना किसी कार्रवाई के पुन: लोट गए। ग्रामीणों ने इस मामले में जिला कलक्टर को भी शिकायत दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में अवैध खनन को लेकर सख्त हैं, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई से कतरा रहे हैं।
सुरावास की चारागाह भूमि पर अवैध खनन हो रहा है। इसे लेकर सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने जिला परिषद की बैठक में यह मुद्दा उठाया था। पितलिया का कहना था कि सुरावास की चारागाह भूमि पर जहां तक नजर जाए अवैध खनन हो रहा है। करीब 400 बीघा जमीन भू माफिया ने खोद दी है। यहां से क्वार्ट्स का अवैध खनन हो रहा है।
खनिज अभियंता महेश शर्मा का कहना है कि पिथास में अवैध खनन की शिकायत जिला कलक्टर के माध्यम से मिली है। इस मामले में कार्रवाई करने के लिए फोरमेन को निर्देश दिए हैं।
Published on:
22 May 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
