भीलवाड़ाPublished: Oct 12, 2023 02:19:16 pm
Akshita Deora
शहर के आचार्य महाप्रज्ञ सर्कल के पास रहने वाले किसान अजय पासवान के बाड़े में 5 फीट की लॉकी लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी है। 16 दिन की इस लौकी का वजन करीब पांच किलो है। पासवान का कहना है, अब इस लॉकी के बीज तैयार करेगा।
भीलवाड़ा शहर के आचार्य महाप्रज्ञ सर्कल के पास रहने वाले किसान अजय पासवान के बाड़े में 5 फीट की लॉकी लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी है। 16 दिन की इस लौकी का वजन करीब पांच किलो है। पासवान का कहना है, अब इस लॉकी के बीज तैयार करेगा। ऑर्गेनिक पद्धति से लॉकी के साथ अन्य सब्जियां और आंवला भी लगा रखे हैं। 16 दिन पहले बेल पर लौकी लगनी शुरू हुई। इनमें एक लॉकी की लंबाई 150 सेमी हो चुकी। अभी 14 दिन और लंबाई बढ़ेगी। इस दौरान करीब एक फीट लंबाई बढ़ने की उम्मीद है। पासवान का दावा है कि लॉकी में उर्वरक या दवा नहीं डाली। गोबर, गोमूत्र और छाछ से सींचा।।