13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जनगणना में जाति के साथ पूछेंगे रोटी किस पर पकाते हैं, गैस पर या चूल्हे पर?

देश में 14 साल बाद होगी जनगणना

In the census, along with caste, we will ask what do you cook rotis on, on gas or on stove?
In the census, along with caste, we will ask what do you cook rotis on, on gas or on stove?

देश में 14 साल बाद एक बार फिर जनगणना की जा रही है। जनगणना 1 मार्च 2027 को पूरी हो जाएगी। इसकी अधिसूचना 16 जून को जारी कर दी गई है। वैसे तो जनगणना में यह पूछा जाता है कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं, स्त्री व पुरुष कितने हैं, लेकिन इस बार इन सवालों के साथ अन्य सवाल भी आपसे पूछे जाने वाले हैं। यह जनगणना कई मामलों में पिछली बार की हुई जनगणनाओं से एकदम अलग होगी। देश में 96 साल बाद जातियों का डाटा सामने आएगा। साथ ही जनगणना से आर्थिक-सामाजिक विकास का पैमाने का भी आकलन किया जाएगा।

एसिड अटैक विक्टिम की भी गणना

देशवासी पहली बार एसिड अटैक विक्टिम की गणना की जाएगी। इसके साथ अन्य शारीरिक बीमारियों बारे में डाटा एकत्र किया जाएगा। जनगणना में यह पूछा जाएगा कि क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल डिजीज, ब्लड डिसऑर्डर तो नहीं है।

यह पहली बार पूछा जाएगा

जनगणना में पहली बार जनगणना कर्मी घर-घर जाकर सदस्यों की संख्या के साथ यह भी पूछेंगे कि चावल, गेहूं, ज्वार, बाजरा या मक्का में से कौन-सा अनाज आप ज्यादा खाते हैं? भोजन किस पर पकता है, गैस पर या सोलर कूकर या चूल्हे पर? यह पूछा जाएगा कि आपके घर के कितने लोग पीने के लिए पैकेज्ड वाटर या बोतलबंद पानी का उपयोग करते हैं। पहले की तरह टीवी, रेडियो जैसी सुविधाओं की गिनती इस बार भी होगी। यह भी जाना जाएगा कि कितने घरों में फ्री डिश, डीटीएच या अन्य केबल कनेक्शन है। इसके अलावा घर में इंटरनेट का कौनसा कनेक्शन है। मोबाइल फोन है तो कौनसा है। गैस कनेक्शन किस कम्पनी का है। चौपहिया वाहन है तो कौनसा है।

यह होगा जनगणना में इस बार

  • 96 साल बाद आएगा जाति का डाटा
  • आखिरी बार 1931 की जनगणना में मिले थे जाति के आंकड़े
  • 2011 में आखिरी बार देश में हुई थी जनगणना
  • कोविड के कारण 2021 की जनगणना टली थी