28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी उपकरण तक नहीं लगे, कैसे शुरू होगा नया सत्र

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार ने शुक्रवार को सांगानेर में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया

2 min read
Google source verification
Inspection of medical college in bhilwara

Inspection of medical college in bhilwara

भीलवाड़ा।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार ने शुक्रवार को सांगानेर में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित भवन में कमियां देखकर कहा- इस वर्ष कक्षाएं शुरू करनी है, लेकिन अभी यहां न फर्नीचर पूरा है और न ही उपकरण। ऐसे कैसे नया सत्र शुरू होगा।


उनके साथ अतिरिक्त निदेशक बचनेश अग्रवाल भी थे। अधिकारियों ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजेश पाठक से इसका जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि आरएसआरडीसी ने अभी तक इनके लिए वर्क आर्डर जारी नहीं किए।
आरएसआरडीसी के परियोजना अधिकारी अनिल माथुर से जवाब मांगा तो उन्होंने जल्द वर्क आर्डर जारी करने की बात कही।


समय पर शुरू होगा सत्र

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में शेैक्षणिक सत्र निर्धारित समय पर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कांउन्सिल ऑफ इण्डिया ने देशभर में केवल 13 मेडिकल कॉलेज को एनओसी दी है। इसमें से पांच राजस्थान के हैं, ये गर्व की बात है। इस मौके पर इन अधिकारियों के साथ प्रिंसिपल डॉ. राजेश पाठक, पीएमओ डॉ. एसपी आगीवाल, सहायक आचार्य डॉ. अरूण गौड़, डॉ. रामावतार, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के परियोजना अधिकारी अनिल माथुर आदि मौजूद थे।


एमजीएच का भी किया दौरा, बोले- बेहतर है यहां की व्यवस्थाएं
मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के बाद उन्होंने महात्मा गांधी चिकित्सालय का निरीक्षण किया। आन्तरिक व्यवस्थाओं को उन्होंने बेहतर बताया। मेल मेडिकल व फिमेल मेडिकल वार्ड के साथ ही उन्होंने सीसीयू वार्ड का भी अवलोकन किया और सीसीयू में बेहतर व्यवस्थाएं देखकर काफी प्रभावित हुए।

यहां पीएमओ डॉ. एसपी आगीवाल व यूनिट प्रभारी वरिष्ठ फिजिशयन डॉ. अरूण गौड़ ने उन्हें सारी जानकारी दी। मेल व फिमेल मेडिकल वार्डो में उन्होंने मरीजों से भी मिल रहे इलाज के स्तर को जाना। अस्पताल में प्रवेश के दौरान बाहर लगे चिकित्सालय नाम के पुराने बोर्ड को देखकर अधिकारी बोले- यह नहीं चलेगा। अस्पताल के बाहर कॉलेज अस्पताल का बोर्ड लगाओ।

फर्श पर जमी थी धूल, एसी की फिटिंग भी गलत थी
प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करते ही फर्श पर जमी धूल देखकर नाराज हो गए। अन्दर जाने के बाद कॉरिडोर में मापदण्ड के अनुरूप एयरकण्डीशनर नहीं लगे मिले। उन्होंने इसे तत्काल सही करवाने को कहा। उन्होंने डॉ. पाठक को सफाईकर्मियों की जल्द भर्ती कर व्यवस्थाएं माकूल करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज फैकल्टी से परिचय लेकर उनसे भी चर्चा की ।