
Jewelry taken away robbers in bhilwara
बागोर।
क्षेत्र में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। लुटेरों ने एक बार फिर गुरुवार दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। घर से खेत जा रही वृद्धा को रास्ते में रोककर मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे चार तोले की रामनामी और मांदलिया छीनकर ले गए। इस सम्बंध में रिपोर्ट बागोर थाने में दी गई।
पुलिस के अनुसार बागोर निवासी घीसी देवी माली (60) ब्राह्मणी माताजी स्थित खेत से चारे का भारा लेकर खाण्डी बावड़ी रोड़ के रास्ते से दूसरे खेत पर जा रही थी। इस दौरान प्रेमदेवी विद्यालय के निकट खाण्डी बावड़ी रोड पर ही पहले से बाइक लेकर दो जनें खड़े थे। उन्होंने घीसी को आगे जाकर रोक लिया। एक लुटेरे ने उसका मुंह दबा दिया। वृद्धा संघर्ष करती इससे पहले एक ने चाकू निकाल लिया। चाकू से रामनामी और मांदलिया काटकर गांव की तरफ फरार हो गए। सुनसान था इलाका, मौके का उठाया फायदा जिस जगह वारदात हुई वह सुनसान इलाका था। लुटेरों ने घटनास्थल को महफूज समझा। घीसी ने शोर भी मचाया, लेकिन वहां कोई मदद के लिए नहीं दौड़ पाया।
बीच बचाव में घीसी के कलाई पर चाकू से चोट भी आई। इससे वह लहूलुहान हो गई। बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। कुछ देर से वहां से गुजर रहे लोगों ने घीसी को देखा। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। सूचना पर बागोर थानाधिकारी कानसिंह राठौड़ वहां पहुंचे। हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी भी कराई गई। लेकिन वह हाथ नहीं आए। घटना से ग्रामीणों में दहशत की स्थिति हो गई।
Published on:
14 Jun 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
