
jito five hostels in the country including Bhilwara. in bhilwara
भीलवाड़ा।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) एपेक्स के अध्यक्ष गणपत राज चौधरी ने कहा कि संगठन का मुख्य मकसद शिक्षा, बिजनेस नेटवर्क तथा साधु सन्तों की सेवा करना है। शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही जीतो बडे प्रोजेक्ट हाथ में ले चुका है। जेपीएन के बिजनेस नेटवर्क को समाज तक पहुंचाना तथा अन्य समाज को भी इससे जोडऩा मुख्य उद्देश्य है। इसमें नीचे के लोगों को भी जोड़ा जाएगा ताकि आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। जीतो टीम साधु सन्तों की सेवा भी कर रही है। इस पर सालाना पांच करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।
चौधरी ने यह बात पुर रोड पर एक होटल में हुई जीतो की बैठक के बाद पत्रिका से कही। चौधरी ने कहा, जीतो का दायरा बढ़ाकर अब विहार धाम जैसी योजना ला रहे हैं। इनको सही रूप से चलाने के लिए २०० करोड़ का कोष है लेकिन अब जीतो ने नई योजना हाथ में ली है। इसके लिए लगभग १५० करोड़ चाहिए। इस योजना को पूरा करने में दो साल लगेंगे।
आइएएस तैयार करना मकसद
चौधरी ने बताया कि जीतो भीलवाड़ा, हुगली, अहमदाबाद, बेंगलूरु व चेन्नई में तीन माह में हॉस्टल निर्माण शुरू कर देगा। ये १५ से २० माह में पूरे हो जाएंगे। अगले दो साल में जेएटीएफ से देशभर में आइएएस, आइपीएस तैयार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। अभी जीतो ने देश को १३२ अधिकारी दिए है। भीलवाड़ा विश्व में ख्यात है, जिसे देखने की लालसा आज पूरी हुई। भीलवाड़ा जीतो किसी भी अतिथि का माला या हार से स्वागत नहीं करता बल्कि नए पेटर्न सदस्य बनाकर करता है। भीलवाड़ा जैसी आव भगत देश में कहीं नहीं मिली।
Published on:
18 Oct 2018 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
