22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हमने अमन के फूल खिलाए कश्मीर की घाटी में’ एक से बढ़कर एक रचनाओं से बरसा देशभक्ति का रस

शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाएं छाई रहीं

2 min read
Google source verification
kavi sammelan in bhilwara

kavi sammelan in bhilwara

भीलवाड़ा।

अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया के 72वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में जीनगर समाज समिति द्वारा समाज के भवन में शनिवार देर रात आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति, हास्य व वीर रस की रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। विशेष रूप से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाएं छाई रहीं।

READ: कार चालक की झपकी से आधा दर्जन लोगों की जान पर बन आई, गड्ढे को कूदने के बाद पलटी कार, फिर मची चीख पुकार

कवि सम्मेलन का आगाज सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उदयपुर से आई कवियत्री किरणबाला ने 'रवायत है मेरी अनंत तक फैल जाने की राष्ट्र को समर्पित करते हुए देशभक्ति पूर्ण रचना प्रस्तुत की। कोटा से आए गौरीशंकर सोनगरा ने 'हमने अमन के फूल खिलाए कश्मीर की घाटी में जैसी ओजस्वी रचनाओं से पाकिस्तान की हरकतों को ललकारा। तारानगर के कवि किशोरकुमार निर्वाण ने राजनीति पर व्यंग करते हुए 'हमें तुमसे लड़ा देंगे-तुम्हें हमसे भिड़ा देंगे, ये ठेकेदार मजहब के जलाकर लौ हवा देंगे।

READ: सीए—डे विशेष: देशभर की नामी कंपनियों में है हमारे सीए, बढ़ रहा है सीए की पढ़ाई में रुझान

विषय पर प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का दिल जीता। कांकरोली से आए योगेंद्र ने 'उठो एक बार ये बता दो बंदूक कैसे चलाते है सुनाकर तालियां बटोरी। वहीं बागौर के उदय उजाला ने अपने चुटीले व्यंग से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। इससे पूर्व पीरूलाल सिरोया, गोपाल सोलंकी, दुर्गालाल सांखला, किशोर निर्बान, शिवलाल चौहान, राजेश आसेरी, रमेश डाबी, योगेश जीनगर, बसंत सांकला, नंदकिशोर चौहान व भैरूलाल खत्री ने कवियों का बहुमान कर सम्मान किया।


युवाओं ने निकाली वाहन रैली

समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुबह 10 बजे पशु चिकित्सालय के पास स्थित जीनगर भवन से वाहन रैली निकाली। युवाओं ने 'शहीद बीरबल सिंह ढालिया अमर रहे.. 'वंदेमातरम' भारतमाता की जय के नारे लगाए। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई रैली स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा व सूचना केंद्र चौराहा होते हुए पुन: भवन पहुंची। रैली में देशभक्ति का माहौल देख बाजारों में नागरिकों व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

वहीं शाम 7 बजे जीनगर समाज द्वारा समाज के भवन में दीपदान कर अमर शहीद ढालिया को भावभिनी श्रद्धांजली दी गई। तत्पश्चात भवन में ही वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी मुकेशकुमार सिरोया ने बताया कि इस दौरान समाज के 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 10 वरिष्ठजनों का अतिथियों ने साफा बांध, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया। आयोजन के तहत रविवार को सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।