26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटड़ी चारभुजा के सवा लाख लोगों के लिए बनेगी महाप्रसादी, तीन सौ हलवाइयों की टीम कर रही तैयार

कोटडी चारभुजा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव की पूर्णाहुति पर 13 मई को सवा लाख लोगों के लिए महाप्रसादी तैयार

2 min read
Google source verification
Kotdi will Mahaprasadi for people Charbhuja in bhilwara

Kotdi will Mahaprasadi for people Charbhuja in bhilwara

कोटड़ी ।
कोटडी चारभुजा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव की पूर्णाहुति पर 13 मई को सवा लाख लोगों के लिए महाप्रसादी तैयार होगी। अभी यज्ञ के दौरान रोजाना 30 हजार लोगों के लिए दोनों समय का भोजन और नाश्ता तैयार हो रहा है।

READ: नेटवर्क के भंवरजाल में निवाला, सरकारी सिस्टम को कोसता मजबूर उपभोक्ता


यज्ञ समिति के संरक्षक विधायक धीरज गुर्जर ने बताया कि 13 मई को पूर्णाहुति एवं कलश स्थापना दिवस पर सवा लाख भक्तों के लिए भोजन महाप्रसादी तैयार करने के लिए 20 नई भट्टियां बनवाना शुरू कर दिया गया है। सामग्री मंगवा ली गई है एवं तैयारियां शुरू कर दी गई है। भक्त अधिक आने की स्थिति में भोजन प्रसादी और भी बढ़ाई जा सकेगी। पूर्णाहूती के लिए सवा लाख भक्तों के भोजन प्रसादी के लिए कार्यादेश मिल चुका है।

READ: ट्रक में भर रखा था धागा जब हटाकर देखा तो पुलिस के उड़ गए होश, निकली 40 लाख की शराब

भोजनशाला में स्टोर के व्यवस्थापक सवाई राम गुर्जर, भगवती लाल गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर व शंकर गुर्जर ने बताया कि प्रतिदिन भोजन प्रसादी देसी घी और शुद्ध मूंगफली के तेल में तैयार की जा रही है। प्रतिदिन 25 क्विण्टल सूखी सामग्री से भोजन तैयार किया जा रहा है । एक साथ दस हजार लोगों की व्यवस्थायज्ञ स्थल पर भोजन के लिए दो विशेष वातानुकूलित पांडाल बनाए गए है, जिसमें एक साथ 10 हजार लोग बैठकर भोजन कर सकते हैं।


पानी की की गई है विशेष व्यवस्था
महायज्ञ में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है। चम्बल परियोजना की ओर से यज्ञ स्थल के चारों ओर एवंं मैदान के बाहर सौ नल की टोटियां लगाई गई है, वहीं यज्ञ समिति की ओर से पानी के 21 टैंकर संचालित हैं, जो अलग—अलग जगहों पर रखे गए हैं। जल समिति के अध्यक्ष व्यवस्थापक हरचंद गुर्जर ने बताया कि पूर्णाहुति के दिन जल व्यवस्था के लिए 51 पानी के टैंकर लगाए हैं।


सीएमएचओ ने देखी भोजन व्यवस्था
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश चंद्र एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी राकेश पण्ड्या ने भोजन शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैयार किए भोजन को चखा और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


संतों के सानिध्य से ही मुक्ति सम्भव
कोटडी.कोटड़ी चारभुजा मंदिर में नौ दिवसीय 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ के दौरान कई धार्मिक आयोजन हुए। बुधवार सुबह विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर यज्ञ में आहुतियां प्रारंभ हुई। सवा सौ पंडितों द्वारा यज्ञ में 421 यजमानों से आहूतियां दिलवाई । इससे पूर्व मंगलवार रात्रि में अहमदाबाद के इंडियाज बेस्ट पार्टी द्वारा सुंदरकांड पाठ में श्रोता झूम उठे एवं बुधवार दोपहर में धर्मकथा के दौरान आचार्य रामदयाल महाराज के प्रवचनो ने भक्तो को भाव विभोर कर दिया। महाराज ने सत्संग में कहा कि संतों के सानिध्य से ही मुक्ति संभव है । जीवन का मूल्य समझें।