scriptकोठारी में खाली किया कचरा | kothaaree mein khaalee kiya kachara in bhilwara | Patrika News

कोठारी में खाली किया कचरा

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 25, 2019 11:26:26 am

Submitted by:

Suresh Jain

ऑटो चालक को लोगों ने पकड़ा

kothaaree mein khaalee kiya kachara in bhilwara

kothaaree mein khaalee kiya kachara in bhilwara

भीलवाड़ा।


नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) के बार बार के निर्देश भी कोठारी नदी को कचरे से नहीं बचा पा रहे हैं। बुधवार को हुए वाकये से आमजन का कोठारी नदी के प्रति गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं। एक ऑटो चालक बुधवार को एक कलर लेब से रील का कचरा से भरा बोरा लेकर पहुंचा और नदी में डाल कर चलता बना। हालांकि कुछ जागरूक लोगों को यह नागवार गुजरा और उसे पकड़ लिया। पूछताछ की तो ऑटो चालक ने बताया कि यह फोटो रील का कचरा रोडवेज बस स्टैण्ड के पास गंगा डिजिटल के यहां से लाया था। दुकानदार पुरूषोत्तम गंगरानी का जवाब था, मैंने ऑटो चालक को कुवाड़ा खान में कचरा डालने को कहा था। चालक ने नदी में कचरा नहीं डाला है। उधर, नगर परिषद के अधिशासी अभियन्ता सूर्यप्रकाश संचेती का कहना है कि नदी में कोई कचरा डालता मिला तो कार्रवाई करेंगे। इसके लिए नदी किनारे पर पांच चेतावनी बोर्ड भी इसी सप्ताह लगा दिए जाएंगे।
इस बीच, केशव अस्पताल के पास नगर विकास न्यास ने पुलिया का निर्माण कार्य पुन: शुरू करा दिया। यहां से निकला मलबा भी वहीं पर डाला जा रहा है। इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्य सचिव, कलक्टर, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो