
Kredha new Panchayat Samiti, 17 set new panchayats in bhilwara
भीलवाड़ा।
पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर राजनीतिक सक्रियता नजर नहीं आ रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मांडल से करेड़ा को अलग कर नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि आसीन्द को भी दो भागों में बांटा जा सकता है, लेकिन अभी इसका प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है। जिले की १७९० गांवों में से कुछ गांवों को कुछ ग्राम पंचायतों से अगल करके १७ नई पंचायतें गठन करने के भी प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन दोनों की रिपोर्ट को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। रिपोर्ट शुक्रवार को जिला कलक्टर को सौंपी जाएगी।
खास बात यह है कि रायपुर, सहाड़ा तथा बनेड़ा पंचायत समितियों से एक भी नई ग्राम पंचायत का गठन नहीं किया गया है। सहाड़ा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि इस मामले में उनसे राय तक नहीं ली गई, जबकि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र काफी लम्बा है। इसमें सुवाणा के भी दो भाग कर हमीरगढ़ अलग पंचायत समिति बनाई जानी चाहिए। हालांकि जिला कलक्टर की ओर से इस प्रस्ताव के प्रकाशन के बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी।
पंचायत समिति नई ग्राम पंचायत
बिजौलियां.... गोवर्धनपुरा
जहाजपुर ...कंजर कॉलोनी
मांडलगढ़.... खेरपुरा
कोटड़ी ... गोविन्दपुरा
शाहपुरा... नई राज्यास
हुरड़ा... हुरड़ा मंगरा व सनोदिया
सुवाणा .... पाथलियास व गठिला खेड़ा
आसीन्द... मोती बोर खेड़ा (कालियास), मालेसरी (कावंलास), करमा का बाडिय़ा (ओजियाणा) तथा झरडू का खेड़ा(परा)
मांडल.... नीम का खेड़ा व दांता कलां को (धुंवाला-मांडल), भावलास (जोरावरपुरा) तथा सरेड़ी (भभाणा) ग्राम पंचायत बनाई है।
मांडल पंचायत समिति
मांडल पंचायत समिति को दो भागों में बांटा गया है। मांडल से करेड़ा को अलग पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। मांडल में २५ ग्राम पंचायतों को शामिल रखा गया है। इनमें संतोकपुरा, धुंवाला मांडल, मेजा, जोरावरपुरा, मांडल, बावड़ी, लुहारिया, घोड़ास, बागोर, पीथास, अमरगढ़, भादू, भगवानपुरा, सीडिय़ास, सुरास, टहूंका, भीमडिय़ास, केरिया, लेसवा, आलमास, बावलास, चांखेड़, नीम का खेड़ा, दांता कलां व भावलास ग्राम पंचायत शामिल है।
करेड़ा पंचायत समिति
करेड़ा को अलग पंचायत समिति बनाने के प्रस्ताव में २५ ग्रांम पंचायतों को शामिल किया गया है। इनमें करेड़ा, चिलेश्वर, नारेली, थाणा, लादूवास, भभाणा, निम्बाहेड़ा जाटान, उमरी, गोरख्या, किडि़माल, ज्ञानगढ़, मोटा का खेड़ा, धुंवाला (करेड़ा), दहीमथा, आमदला, बेमाली, चावंडिया, चिताम्बा, गोरधनपुरा, रामपुरिया, सेहनुदा, शिवपुर, चांदरास, कबराडिय़ा तथा सरेड़ी शामिल है।
यह होगा कार्यक्रम
- १४ जुलाई तक प्रस्तावों का प्रकाशन।
- १५ जुलाई से १३ अगस्त तक आपत्तियां।
- १४ अगस्त से २५ अगस्त तक सुनवाई।
- २४ अगस्त से २ सितम्बर तक अन्तिम सूची।
Published on:
05 Jul 2019 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
