scriptएक दूसरे पर फेंके दो हजार किलो टमाटर, ला टमेटिनो स्‍टाइल मेें खेली होली | La Tomatino Style holi in bhilwara | Patrika News

एक दूसरे पर फेंके दो हजार किलो टमाटर, ला टमेटिनो स्‍टाइल मेें खेली होली

locationभीलवाड़ाPublished: Mar 27, 2019 07:01:09 pm

Submitted by:

tej narayan

स्‍पेन और अहमदाबाद के बाद राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर में पहली बार टमाटर के साथ होली खेली गई। इस होली को देखने के लिए शहर के युवा उमड़ पड़े।

La Tomatino Style holi in bhilwara

La Tomatino Style holi in bhilwara

भीलवाड़ा।
स्‍पेन और अहमदाबाद के बाद राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर में पहली बार टमाटर के साथ होली खेली गई। इस होली को देखने के लिए शहर के युवा उमड़ पड़े।


बाहेती की बगीची में टमाटर की होली का आकर्षक कार्यक्रम हुआ। यहां पर पहली बार टमाटर के बीच महिलाओं व युवतियों ने एक दूसरे पर टमाटर से वार कर होली खेली। इसका आनन्द लेने के लिए शहर की कई कॉलोनियों की महिलाएं व युवतियां आई थी। खास बात यह थी कि यहां जयपुर से अंशुल सिंह का म्यूजिक स्टिम लगाया गया था। इसके धुन पर युवतिया टमाटर के कुण्ड पर ही थरक रही थी। इस कुण्ड में दो हजार किलोग्राम (दो टन) टमाटर डाले गए थे।
आयोजक आशीष बिड़ला ने बताया कि इसके अलावा मड़, काली तथा मुल्तानी मिट्टी का भी अलग से कुण्ड बनाया गया था। इसमें युवक व युवतियां एक दूसरे को नीचे गिराकर उस पर मिट्टी डालकर होली का लुफ्त उठाया। कुण्ड में मुल्तानी मिट्टी (हर्बल मिट्टी) होने से नीचे गीरने तथा घसीटने से किसी तरह से चोट का खतरा नहीं था। करीब दो ट्रेक्टर मिट्टी डाली गई थी। इसके चलते सभी इस मिट्टी का आनन्द ले रहे थे। इसके अलावा रैन डांस का भी आयोजन किया गया। इसके लिए पानी का टैंकर लगाया गया था। मेवाड़ में होली का कार्यक्रम दिनो तक चलता है। होली दहन के साथ रंग तेरस तक लोग होली खेलते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो