12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब नहीं कर पाएंगे सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन अगर नहीं दिया ये एक एग्जाम

CET Exam Centers: ये परीक्षा नहीं देने पर उम्मीदवार 11 सरकारी भर्तियों से भी बाहर हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

Bhilwara CET Exam Center: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27-28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर का आयोजन होगा। परीक्षा 4 पारियों में होगी। रोज सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 3 से 6 बजे तक परीक्षा होगी।

प्रदेशभर में 13 लाख 4 हजार 142 अभ्यर्थी शामिल होंगे। भीलवाड़ा में 37,676 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनके लिए 31 सेंटर बनाए हैं। इनमें 19 सरकारी व 12 निजी हैं। हर पारी में 9419 अभ्यर्थी बैठेंगे। शाहपुरा जिले में कोई सेंटर नहीं है। बोर्ड ने एग्जाम कोऑर्डिनेटर एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया को बनाया है। जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक एडिशनल कोऑर्डिनेटर हैं। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली।

एक घंटे पहले हो जाएगा सेंटर का गेट बंद

बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा। सुबह 9 बजे से परीक्षा है तो 7 बजे और दोपहर 3 बजे से परीक्षा है तो एक बजे पहुंचे। ताकि समय रहते बायोमेट्रि€स, फेस पहचान, तलाशी आदि काम पूरे हो सके। परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यानी सुबह की पारी में सुबह 8 बजे और दोपहर की पारी में दोपहर 2 बजे प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा।

अब नहीं कर पाएंगे सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन

परीक्षा नहीं देने पर उम्मीदवार 11 सरकारी भर्तियों से भी बाहर हो जाएंगे। इन भर्तियों के लिए इस परीक्षा में शामिल होकर पात्रता के लिए 40 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। एससी-एसटी को 5 प्रतिशत अंकों की छूट है।

सीईटी-2024 में प्लाटून कमांडर भर्ती, पटवारी-जिलेदार भर्ती, जल संसाधन, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती अधीनस्थ लेखा सेवा, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता भर्ती, उपजेलर भर्ती, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड भर्ती, पटवारी भर्ती राजस्व अधीनस्थ सेवा, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती अधीनस्थ लेखा सेवा, पटवारी भर्ती राजस्व अधीनस्थ सेवा, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: वाहन चालक हो जाएं सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हवा में खिंचेगी फोटो, इस तरह कटेगा चालान